सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई अहम बैठक, नहीं शामिल हुए दोनों डिप्टी सीएम, आखिर क्या वजह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंण्डल की अहम बैठक बुलाई थी। लेकिन इसमें प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री की बैठक एक घंटे चली और खत्म हो गई। बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा। इसी की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों की बैठक बुलाई थी। इसमें प्रदर्शन के मुद्दों समेत अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की गई।
बताया जा रहा है कि बैठक में दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य नहीं पहुंचे हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने आज सभी मंत्रियों को कामकाज की समीक्षा के लिए बुलाया था, लेकिन इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री की बैठक 1 घंटे के अंदर खत्म हो गई। सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ उम्मीद के हिसाब से चुनाव नतीजे नहीं आने की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि सभी जनता के बीच जाएं और काम में तेजी लाएं। उन्होंने ये भी कहा कि हर मंत्री अपने विभाग की कार्य योजना बना कर सौंपे।
कहां हैं डिप्टी सीएम…
बैठक के बाद मंत्री नितिन अग्रवाल से बातचीत की गई। उनसे दोनों डिप्टी सीएम के मीटिंग में ना होने के बारे में पूछा है। उनका कहना था कि दोनों किसी काम से बाहर गए हुए हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने कहा है कि एक-एक काम लोगों तक डिलीवर हो। कैबिनेट मंत्री टूरिज्म ने कहा कि हमारी सारी योजनाओं को गति देनी है। बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि गुड गवर्नेस के जितने आयाम थे। उन सभी पर चर्चा हुई। सीएम ने कहा है कि अपने विभाग की समीक्षा करें, जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू करें।