प्रतापगढ़। लाई चना का ठेला लगाने वाले किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या, घर से कुछ दूर पर मिला किशोर का शव
प्रतापगढ़। हत्या पर हत्या जिले में उदय पुर थाना क्षेत्र में फिर हत्या परिवार का पालन पोषण करने के लिए लाई चना का ठेला लगाने वाले किशोर की गला रेतकर हत्या। काफी देर बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा किशोर तो परिजनों ने शुरू की तलाश। देर रात उसका शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर मिला। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर। किशोर की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उदयपुर थाना क्षेत्र के सेमरा का रहने वाला था किशोर। प्रतापगढ़ में हफ्ते भर में आधा दर्जन से ज्यादा हत्याओं का जिम्मेदार कौन क्या प्रतापगढ़ पुलिस इतनी नाकाम हो चुकी है की आये दिन हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम ले रहा।