Yoga Day 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (21 जून ) 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। बारिश के कारण पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया। पीएम मोदी शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) से योग दिवस के दिन देश और दुनिया को अपना संदेश भी दिया। केंद्रीय मंत्री भी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं।
पीएम मोदी ने किया योग सत्र का नेतृत्व
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे थे। बता दें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह कश्मीर का पहला दौरा है। अपनी श्रीनगर यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर को करीब 3300 करोड़ रुपए की सौगात दी। इसके अलावा, शासकीय सेवाओं के लिए 2000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपें।
दुनिया भर में हो रहा है योग पर शोध- पीएम मोदी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस साल भारत में फ्रांस की 101 वर्षीय महिला योग शिक्षक को पद्म श्री से सम्मानित किया गया। वह कभी भारत नहीं आईं, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित कर दिया। आज, दुनिया भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में योग पर शोध हो रहा है; शोध पत्र प्रकाशित किए जा रहे हैं।”10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।
योग से हमें जो शक्ति मिलती है, उसे श्रीनगर में हम महसूस कर रहे हैं-पीएम मोदी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम श्रीनगर में वह ऊर्जा महसूस कर सकते हैं, जो हमें योग से मिलती है। मैं देश के लोगों और दुनिया के हर कोने में योग कर रहे लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर ली है। 2014 में, मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। भारत के इस प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। तब से, योग दिवस नए रिकॉर्ड बना रहा है।”