सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाला पुलिस एनकाउंटर में घायल: बरेली में दो गुटों में हुई थी फायरिंग,6 पुलिस वाले सस्पेंड
बरेली में बिल्डर के गुर्गों और मार्बल कारोबारी के बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग हुई। शनिवार सुबह दोनो पक्ष कभी कार तो कभी डिवाइडर की आड़ लेकर फायरिंग करते रहे। 30 मिनट तक बवाल चला। गोली बरसाने वाला ललित सक्सेना शनिवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ। सीओ अनिता सिंह ने बताया -कलापुर नहर अरुपुरा मोड़ के पास पुलिस ने ललित को रोकने का प्रयास किया तो तमंचे से फायर कर भागने लगा। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई जो ललित के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ललित को पकड़ कर हॉस्पिटल ले गई। घायल ललित सक्सेना इज्जतनगर के मठलक्ष्मीपुर का रहने वाला है। उसके पास से बिना नंबर की बाइक, मोबाइल और तमंचा बरामद हुआ है। ललित पर 12 मुकदमे दर्ज हैं।
भाजपा के पूर्व विधायक समेत 191 पर FIR
बवाल के बाद लापरवाही बरतने में SSP सुशील चंद्रभान ने इंस्पेक्टर इज्जतनगर समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। गोली बरसाने वाले मार्बल कारोबारी और उसके बेटे को अरेस्ट कर लिया। इस मामले में एक FIR पुलिस की तरफ से दर्ज की गई है। जबकि दूसरी FIR मार्बल कारोबारी के चौकीदार की तरफ से दर्ज किया गया है। दोनों मुकदमों में भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल समेत 21 नामजद और 170 अज्ञात शामिल हैं।
आइए जानें पूरा मामला
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की पीलीभीत बाईपास रोड पर शंकरा महादेवा मार्बल्स के नाम से मार्बल्स की दुकान है। शनिवार सुबह दूसरे पक्ष के बिल्डर राजीव राणा 25 अज्ञात लोग व 2 बुल्डोजर लेकर आदित्य उपाध्याय की दुकान पर पहुंचे। जिसके बाद कब्जा करने का प्रयास किया, दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग की गई। जहां बुल्डोजर में आग लगा दी। दोनों पक्षों से हवाई फायरिंग की गई। पुलिस ने आदित्य उपाध्याय व बेटे अविरल को अरेस्ट कर लिया। औरों की तलाश जारी है।