पचास हजार रूपये से अधिक बकायेदार के विद्युत कनेक्शन काटने गये लाइनमैनों को उपभोक्ता ने साथियों संग पीटा
प्रतापगढ़। जिले में बिजली बकाएदारों का कनेक्शन काटने गये लाइनमैन की दबंगों ने लाठी-डंडो से की पिटाई। बिजली बकाएदारों के कनेक्शन काटकर टीम वसूली करने गयी थी। सूचना पाकर पहुंचे जेई ओपी गुप्ता से भी दबंगो ने अभद्रता की। लाइनमैन ने आरोप लगाया की वसूली के 27 हज़ार भी दबंगो ने छीन लिए। जेई ओपी गुप्ता अपनी टीम के साथ नगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामला नगर कोतवाली के टक्करगंज का है। यहाँ जेई ओपी गुप्ता लाइनमैन संजय सिंह उर्फ रिंकू सहित चार कर्मियों को लेकर बकाएदारों की खोजबीन कर रहे थे।
वसूली के 27 हज़ार भी दबंगो ने छीन लिए थे
पचास हजार रुपये से अधिक धनराशि के बकाएदारों की केबल काटने का आदेश निगम के उच्चाधिकारियों ने दिया है। आरोप है कि इसी मोहल्ले में रमजान जैदी नाम के उपभोक्ता के मकान की केबल 57 हजार रुपए बकाया देखकर संजय केबल काटने लगा। जेई से विवाद करते हुए दो नामजद आरोपियों ने संजय को मौके पर ही पीट दिया। मारपीट देख जेई समेत चार कर्मी जान बचा कर भाग निकले। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने घायल संजय सिंह का कराया मेडिकल
मारपीट में घायल लाइनमैन संजय का मेडिकल भी पुलिस ने कराया है। घायल लाइनमैन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर दो नामजद व कुछ अज्ञात पर मारपीट, सरकारी काम में बाधा व वसूली के 27 हजार लूटने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। विद्युत टीम से मारपीट की जानकारी होने पर एसडीओ नगर अजीत कुमार ने नगर कोतवाली से बात कर कड़ी कार्यवाही करनी की मांग की है। अभी कुछ दिन पहले फतनपुर थाना में एसडीओ गौरा व टीम के कर्मचारियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा है।