उत्तरप्रदेशप्रयागराज छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार By Ramesh Tiwari Rajdar On Jun 25, 2024 477 प्रयागराज के होलागढ़ में रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दखल दिहानी कराए जाने के एवज में राजस्व निरीक्षक ने पीड़ित से छह हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जानकारी के अनुसार, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा पुत्र मुन्नी लाल शर्मा निवासी तिलखवार करछना प्रयागराज, होलागढ़ सोरांव तहसील में तैनात है। उसने शिकायतकर्ता अचल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी राजापुर चौबारा थाना होलागढ़ से काम करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत अचल ने एंटी करप्शन टीम को कर दी थी। इसके बाद पहले से तय स्थान यादव जलपान एवं मिष्ठान गृह होलागढ़ के पास अचल राजस्व निरीक्षक को पैसे देने के लिए पहुंचा तो वहां एंटी करप्शन टीम भी मौजूद थी। जैसे ही अचल ने राजेंद्र कुमार को रुपये दिए टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अपराध 477 Share