पुलिस लाइन प्रशिक्षण लेने जा रहे दरोगा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
उत्तर प्रदेश। सोनभद्र जिले के हाथी नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा- रांची राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर साउ डीह गांव के समीप शनिवार की रात सड़क हादसे में एक दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। वह पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में रविवार को आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने विंडमगंज से जा रहे थे। दुर्घटना किसी भारी अज्ञात वाहन द्वारा उनकी कार में टक्कर मारने से हुई। सब इंस्पेक्टर उमेश राय पुत्र उदय नारायण राय निवासी परसदा, थाना भांवरकोल, जिला गाजीपुर 1992 बैच के दीवान थे। 25 नवंबर 2023 में सोनभद्र जिले के विंडमगंज थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती मिली थी।
रविवार को पुलिस लाइन में विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार की देर रात अपनी कर से निकले थे। विंडमगंज से दुद्धी होते हुए हाथी नाला की तरफ बढ़े तो साऊ डीह गांव के समीप जंगल में तेज रफ्तार में आ रही किसी भारी वाहन ने सामने से उनकी कर में टक्कर मार दी। जहां दरोगा उमेश राय की मौके पर ही मौत हो गई। तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा मृतक दरोगा के परिजनों को दी गई। राहगीरों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, कोतवाल दुद्धी मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक हाथी नाला सहित कई पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी।भेज दिया। उमेश राय 1992 बैच के दीवान थे। मृतक दारोगा के पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस विभाग के लोगों द्वारा उनके शव को नम आंखों से कंधा लगाया। तत्पश्चात पोस्टमार्टम हाउस पर उनके परिजन उपस्थित हो गए थे।