पचीस हजार के इनामी की गिरफ्तारी पर विधायक और उनके समर्थकों ने घेरा थाना, डर से छिप गए थाना प्रभारी

कानपुर। 25 हजार के इनामी और हत्या के प्रयास के गिरफ्तार आरोपित को थाने से छुड़ाने के लिए विधायक अभिजीत सिंह सांगा सैंकड़ों समर्थकों के साथ ग्वालटोली थाने पहुंच गए। जब पुलिस अधिकारियों ने आरोपित को छोड़ने से मना कर दिया तो देर रात विधायक थाने के बाहर धरना देकर बैठ गए। इस प्रकरण में आरोपित की तरफ से भी एक तहरीर दी गई है, जिसमें चौकी प्रभारी पर रिश्वत न देने पर गिरफ्तार करने और थाने में मारपीट का आरोप लगाया है। देर रात तक हंगामा चल रहा था। ग्वालटोली के धारमखेड़ा निवासी गुड्डी देवी ने 30 मार्च को गांव के चन्द्रशेखर, शिवा, बसीठ, अंकित, नीरज, परिवेश, जितेन्द्र और संजय के खिलाफ बलवा, मारपीट, हत्या के प्रयास समेत धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपित शिवा तब से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था। बुधवार दोपहर पुलिस ने शिवा को गिरफ्तार कर लिया। शिवा का आरोप है कि मंगलपुर चौकी प्रभारी कौशिंदर ने उसे दोपहर करीब 12 बजे यह कहकर बुलाया था कि उसका समन आया है। इस पर वह चौकी पहुंचा,जहां उसे बैठा लिया गया और उसे बताया गया कि उस पर मुकदमा दर्ज है। अगर जेल नहीं जाना चाहते हो तो 50 हजार रुपये का इंतजाम करो। उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया, जिस पर उसे शाम को ग्वालटोली थाने ले जाकर पीटा और करीब पौने सात बजे चालान कर दिया। इसकी जानकारी होने पर विधायक अभिजीत सांगा 500 से ज्यादा समर्थकों के साथ ग्वालटोली थाने पहुंच गए। उन्होंने शिवा को छोड़ने का दबाव बनाया।

लेकिन पुलिस ने नहीं छोड़ा। शिवा ने बताया कि चचेरे भाई नरेंद्र की पिछले साल डुबोकर हत्या की गई थी,जिन लोगों नाम उसने मुकदमा दर्ज कराया था, वे लोग प्रभावशाली हैं। उन लोगों ने तब से लेकर अब तक उस पर चार मुकदमे दर्ज करा दिए हैं। हत्या वाले मुकदमे में एफआर लग चुकी है। जबकि वह मुख्यमंत्री से लखनऊ में भी मिलकर गुहार लगा चुका है। विपक्षी उस पर इसलिए दबाव बना रहे हैं,जिससे वह अपने मुकदमे की पैरवी न कर सके। शिवा को न छोड़ने पर विधायक पुलिसकर्मियों पर जमकर बरसे और समर्थकों के साथ हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। आधी रात के बाद विधायक लौटे तक हंगामा शांत हुआ।

छावनी बना ग्वालटोली, मुंशियाने में छिप गए थाना प्रभारी…

विधायक समर्थकों की भीड़ जमा होने के बाद जब डीसीपी सेंट्रल ग्वालटोली थाने पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले थाने में पुलिस बल बढ़ाया। देखते ही पुलिस ने थाने को छावनी में तब्दील कर दिया। समर्थकों की संख्या के बरामद पुलिसकर्मियों ने माेर्चा संभाला। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी इतनी भीड़ को देखकर मुंशियाने में जाकर छिप गए। भीड़ को संभालने की कवायद दूसरे थानों को फोर्स करती रही।

थाना प्रभारी गिरफ्तारी से अनजान…

थाना प्रभारी प्रवीन पांडेय से जब गिरफ्तारी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक चौकी प्रभारी ने उन्हें जानकारी दी थी। विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि अपनी सरकारी के खिलाफ नहीं बल्कि भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धरना है। भ्रष्टाचार करने वालों को जनता नहीं छोड़ेगी। पुलिस को जैसे ही पता चला कि हम थाने आ रहे हैं, शिवा का चालान कर दिया। अब चालान कर दिया है तो हम मांग कर रहे हैं कि दोषी चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो, मगर वह भी नहीं हो रहा है। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने कहा कि पुलिस ने एक मुकदमे में वांछित इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। कुछ भी गड़बड़ नहीं हुई है। आरोपित पक्ष की ओर से जो तहरीर दी गई है, उस पर एसीपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाएगी। पुलिस दबाव में आने वाली नहीं है। विधायक की गलत मांग कर रहे हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान     |     पति के जेल जाते ही महिला ने लिव इन में रहने के लिए दो बच्चों का घोंटा गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन युवक से TTE ने मांगा टिकट, युवकों ने टीटीई की कर दी पिटाई     |     बाइक सवार बदमाशों ने कार को मारी टक्कर; आपत्ति जताई तो शहर में कई जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े     |     दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह की दो-टूक, कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त     |     खड़े ट्रक में जा घुसी हाई स्पीड कार, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की हुई मौत     |     शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूम समेत 16 लोग हुए घायल     |     शराब के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, बेटे को भी किया घायल, फिर आरोपी ने की खुदकुशी करने की कोशिश     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000