जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला उप सचिव अब्बास अली की दुकान में दबंग बदमाश ने की तोड़फोड़
प्रतापगढ़। दो दिन पूर्व कोतवाली नगर प्रतापगढ़ के सिनेमा रोड़ पर जेंट्स पार्लर में आतंक फ़ैलाने की नियति से घुसे युवक ने की पार्लर में तोड़फोड़। पार्लर स्वामी अब्बास अली के मना करने पर उनके दरवाजे के सामने बरसात के पानी को रोकने के लिए बनी दीवाल को दबंग युवक तोड़ दिया। पार्लर स्वामी अब्बास अली के गुहार मचाने पर पड़ोसी अपना दल एस के प्रदेश महासचिव पंकज शुक्ला मौके पर पहुँचे और दबंग युवक से तोड़फोड़ का कारण पूछा तो वह हाथ छुड़ा कर भग निकला। परन्तु थोड़ी ही देर में वह पुनः वापस आया और पार्लर स्वामी अब्बास अली को एक दिन के अन्दर दूकान खाली करके भाग जाने को कहा, ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया।
पार्लर स्वामी अब्बास अली घटना से सहम गए और उसी दिन घटना की लिखित सूचना थाना कोतवाली नगर में जाकर दिया। घटना के दूसरे दिन मकन्द्रूगंज पुलिस चौकी से पुलिस बल आकर घटना का निरीक्षण भी किया, परन्तु अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अब्बास अली पुत्र रहमत अली निवासी आज़ाद नगर थाना- कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ का रहने वाला है। जीविकोपार्जन के लिए सिनेमा रोड़ पर जेंट्स पार्लर नाम से एक सैलून की दुकान किया है। उक्त पार्लर साल- 1995 से साल- 2016 तक प्रतापगढ़ के राजा अनिल प्रताप सिंह से किराये पर खोल रखी थी। अब्बास अली का उपनाम नन्हकऊ है और वह बहुत ही शांति प्रिय ब्यक्तियों में से एक हैं। जनसत्ता दल का पदाधिकारी भी हैं।
साल- 2016 में राजा अनिल प्रताप सिंह जब दुकान बेंचने की इच्छा जताई तो अब्बास अली उसे खरीद लिया और उस दुकान का स्वामी हो गया। उक्त दुकान बेल्हाघाट की गाटा संख्या- 885/1 में स्थित है। अब्बास अली भूमि और भवन दोनों का बैनामा लिया है। उक्त भूमि और भवन का दो मुकदमा दीवानी न्यालय में लंबित है और दोनों मुकदमों में माननीय न्यायालय से यथास्थिति का स्थगनादेश भी जारी हुआ है जो आज भी प्रभावी है। अब्बास अली रोज की तरह आज भी अपने दुकान पर मौजूद था। सोमवार का दिन था और पार्लर में ग्राहक नहीं थे, लिहाजा अब्बास अली आराम की मुद्रा में एक किनारे सोफा नुमा बेंच पर बैठा था। उसी समय एक दबंग युवक उनके पार्लर में घुस आया।
अब्बास अली की दुकान पर अपरान्ह लगभग 02:30 बजे एक युवक जिसकी उम्र- 25 वर्ष जो अपने को हकीमुन निशा पत्नी मोहम्मद शरीफ निवासी- रामपुर आधारगंज, तहसील- रानीगंज, जिला प्रतापगढ़ का नाती (यानि बेटी का बेटा) कहकर जबरन उसकी दुकान में घुस आया और दुकान के अन्दर तोड़ फोड़ करने लगा और सैलून का सामान फेंकने लगा। उसके मना करने पर भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगा। अब्बास अली जब हल्ला गुहार लगाने लगा तो जाते समय उसने कहा कि नाऊ साले अपनी जान प्यारी है तो दुकान खाली करके यहाँ से भाग जाओ नहीं तो इस दुकान के चक्कर में अपनी जान गंवा दोगे। तुम्हे बचाने कोई नहीं आएगा।