150 लोगों की मृत्यु के बाद भी नही थम रही अन्धविश्वास की आस्था, सत्संग हादसे के बाद पहली बार कासगंज आश्रम पहुंचे भोले बाबा, अंधविश्वासियों का लगा तांता
कासगंज। हाथरस सत्संग हादसे में जिन सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में 124 लोगों की मौत हुई थी, बुधवार को वह अपनी जन्मभूमि कासगंज जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव बहादुर नगर पहुंचे। भोले बाबा के आगमन की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में उनके प्रेमी और अनुयायी बहादुर नगर पहुंच गए। इस दौरान बहादुर नगर में उनके साथ वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे।
भोले बाबा के आश्रम पर पहुंचने की सूचना मिलते ही भक्तों की भारी भीड़ आश्रम के बाहर इकट्ठा हो गई। सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा के भक्तों में उनके आने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। भोले बाबा के बहादुर नगर गांव पहुंचते ही सूचना आस पास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इस दौरान उनके वकील एपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की।
साकार विश्व हरि भोले बाबा के साथ पहुंचे उनके वकील एपी सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर साकार विश्व हरि स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने जन्मभूमि बहादुर नगर पहुंचे हैं। घटना में जो भी मृतक हैं उनके परिवारों के साथ साकार विश्व हरि की संवेदना है और जितनी भी जिला कमेटियां हैं।
उनसे भी निवेदन किया गया है कि वह अपने अपने जिले में मृतकों एवं घायलों के परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाएं। मृतकों के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करें। एसआईटी जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बनाई गई एसआईटी जांच पर पूरा उन्हें भरोसा है। वहीं, उन्होंने साकार विश्व हरि भोले बाबा के अनुयायियों से उनसे मिलने गांव में न आने की अपील की है।