करंट की चपेट में आने से चाची की हुई मौत, हादसे से आहत भतीजी ने भी फांसी लगाकर दी जान
प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के तंदरिया गांव में करंट की चपेट में आने से युवती की हुई मौत से दुखी 15 साल की भतीजी ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। घर में दो-दो घटनाएं हो जाने से परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर में कोहराम मचा हुआ है। तंदरिया गांव के प्रेमचंद की पत्नी सुनीता देवी ( 40) बृहस्पतिवार रात में टीवी चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रही थी तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गईं। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।
परिजनों ने आनन फानन सुनीता को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही सुनीता की भतीजी सीटू (15) पुत्री राधेश्याम को हुई तो उसने घर के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन सुनीता की लाश लेकर घर पहुंचे तो फंदे से झूल रही सीटू के शव को बाहर निकाला। परिजनों का कहना है कि सुनीता सीटू से बेहद प्रेम करती थी। इतना तक की रात में सुनीता और सीटू एक ही बिस्तर पर सोते थे। एक साथ दो दो घटनाएं हो जाने से घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर हर कोई स्तब्ध है। सूचना पर मौके पर दरोगा संत प्रकाश त्रिपाठी के साथ जेवनिया चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।