यूपी पुलिस के सिपाही ने पत्नी क़ो गोली मारकर उतारा मौत के घाट,कानपुर मे तैनात 2011 बैच के सिपाही ने वारदात का दिया अंजाम, गोली मारने के बाद खुद क़ो भी मारी गोली
लखनऊ। कृष्णानगर के हसनापुर में शुक्रवार रात सिपाही सर्वेश रावत ने घर की पहली मंजिल पर कुर्सी पर बैठी पत्नी के सिर में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। इसके बाद दूसरे तल पर पहुंचा और खुद की भी कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। दोनों की मौत हो गई। पांच साल पहले दोनों का विवाह हुआ था और 2021 से उनके बीच विवाद चल रहा था।
यह है पूरा मामला
सर्वेश रावत की तैनाती कानपुर के कल्याणपुर थाने में थी। वह 2011 बैच के सिपाही थे। मूल रूप से कल्ली पश्चिम के रहने वाले थे। पत्नी मीरा जीपीओ में क्लर्क थीं। आठ माह की बेटी ऋतिका के साथ मीरा यहां अपने मायके में रह रही थी। मीरा की मां सरस्वती ने बताया कि शाम को बेटी ऑफिस से लौटी। इस बीच सर्वेश भी आ गए। दोनों के बीच बातचीत हुई और वह बेटी को लेकर घूमने चले गए। रात घूमकर लौटे।
सरस्वती के मुताबिक, मीरा अपनी बेटी को उनकी गोद में देकर सर्वेश के साथ पहली मंजिल पर चली गई। वहां मीरा कुर्सी पर बैठी थी। सर्वेश कुछ बात कर रहा था। इस बीच एकाएक सर्वेश ने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर वह पहले तल पर पहुंची। इस बीच दूसरे तल से भी गोली चलने की आवाज आई। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग और घरवाले भी आ गए। आनन फानन दोनों को ट्रामा सेंटर लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अक्सर होता था झगड़ा
घटना की जानकारी इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह, एसीपी विनय द्विवेदी, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार मौके के पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मीरा ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पीजीआई थाने में दर्ज कराया था। कोर्ट में दोनों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद दोनों साथ रह रहे थे। 13 अगस्त से सर्वेश छुट्टी पर आया था। वह कल्ली पश्चिम में अपने घर पर तो कभी पत्नी के साथ ससुराल में रहता था। दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था।