मंगेतर से फोन पर बातचीत के बाद महिला आरक्षी ने अपने कमरे में फांसी लगा कर दी जान
फतेहपुर। थरियांव थाने में तैनात लेडी कॉन्सटेबल ने थाना में बने पुलिस आवास की तीसरी मंजिल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच में पता चला कि उसने सुसाइड से पहले मंगेतर से फोन पर बात की थी। फोन पर बातचीत के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला सिपाही ने सुसाइड कर लिया। महिला सिपाही की नवंबर में शादी होनी थी।
मंगेतर ने ही सुसाइड की जानकारी पुलिस को दी। दरोगा ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पांच साल से थरियांव थाने में तैनात महिला सिपाही जौनपुर के पतौरा की रहने वाली प्रियंका सरोज थरियांव थाने में बीते पांच सालों से आरक्षी के पद पर तैनात थी। परिसर स्थित ही पुलिस कर्मियों के लिए बनी तीन मंजिला आवासीय बिल्डिंग में तीसरी मंजिल के एक कमरे में रहती थी।
रविवार रात ड्यूटी खत्म कर अपने कमरे में चली गई थी। बताया जा रहा है कि आरक्षी की 18 नवंबर को शादी होने थी। जिस युवक से आरक्षी की शादी तय थी, उसी से रात। करीब 11 बजे फोन पर बात हो रही थी। बातचीत के दौरान ही दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद प्रियंका ने कहा मैं आत्महत्या कर लूंगी। इसके बाद फोन काट दिया। युवक बार-बार फोन लगाता रहा, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। इसके बाद महिला सिपाही के जान देने की आशंका पर मंगेतर युवक ने ही थाने में फोन कर सूचना दी।
बताया कि प्रियंका अपने कमरे में जान देने की कोशिश कर रही है। इस सूचना पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही दरोगा भागकर महिला सिपाही के कमरे तक पहुंचे, कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा दरोगादरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन महिला सिपाही ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद जब तक दरवाजा तोड़कर वह अंदर जाते आरक्षी फांसी के फंदे पर झूल चुकी थी। इसके बाद सिपाही के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। तब उसकी मौत हो चुकी थी।
सीओ अरुण राय ने बताया कि जिस युवक से शादी होनी थी, उसी से फोन पर बात के बाद फांसी लगाए जाने की बात सामने आई है। परिजनों को सूचित किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। एएसपी विजय मिश्रा ने बताया कि महिला सिपाही ने रात में थाना परिसर में बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों को सुचित किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।