कन्नौज रेप केस: UP पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नाबालिग पीड़िता की बुआ को किया गिरफ्तार
कन्नौज रेप केस में फरार पीड़िता की बुआ को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार बुआ से कई अहम सबूत बरामद हुए हैं। पुलिस की पूछताछ में बुआ ने बताया नवाब सिंह के भाई ने बयान बदलने के लिए पैसे का लालच दिया था। उसने ही कुछ लोगों का नाम लेने के लिए बोला था। ताकि इस मामले को साजिश बताया जा सके। बुआ 7 दिन से फरार थी।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हाल ही में चर्चित नाबालिग रेप मामले में नया खुलासा हुआ है। किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की सह आरोपित किशोरी की बुआ को पुलिस ने सात दिन की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बुआ ने कई अहम खुलासे किए हैं। उसने स्वीकार किया कि इस दुष्कर्म प्रकरण की मुख्य साजिशकर्ता वही है। बुआ ने बताया कि पिछले 6-7 वर्षों से नवाब सिंह यादव के साथ उसके शारीरिक संबंध थे। घटना के रात नवाब सिंह ने उसे फोन कर बुलाया था, और उसकी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। बुआ इस दौरान पहरेदारी कर रही थी।
बुआ ने यह भी बताया कि नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद उसके बचाव में उसका भाई नीलू यादव सक्रिय था। बुआ ने कबूल किया कि रेपकांड को साजिश बताने वाला बयान नीलू यादव के कहने पर दिया था, और उसे ऐसा करने के लिए बड़ी रकम का लालच दिया गया था। इसी कारण वह बयान देने के बाद गायब हो गई थी।
बुआ ने दिल्ली से तिर्वा से पकड़ा गया । पुलिस ने बुआ से पूछताछ की, जिसमें उसने कई बड़ा खुलासे हुए। पुलिस ने बुआ को भेज दिया है। 12 अगस्त को नवाब सिंह यादव को पुलिस ने नसरापुर स्थित डिग्री कॉलेज के कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। किशोरी ने नवाब सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था और उसकी बुआ को आरोपित नवाब सिंह यादव के पास ले जाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
घटना के अगले दिन बुआ गायब हो गई थी, और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को बुआ के तिर्वा क्षेत्र में होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में बुआ ने बताया कि घटना के दूसरे दिन जब किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, तब नवाब सिंह यादव के भाई ने उसे पैसे का लालच देकर बयान बदलने को कहा था। इसी कारण उसने मामले को साजिश बताकर झूठे आरोप लगाए थे।