छात्रा ने कोचिंग की तीसरी मंजिल से कूद कर दी जान, दोस्तों ने बीच सड़क पर की थी पिटाई
प्रयागराज में IAS,PCS परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा ने कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से छालांग लगा दी। देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा के पिता ने तीन लड़कों पर कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई उन्होंने आरोप लगाया तीन लड़कों ने कोचिंग के सामने बेटी को बेरहमी से पीटा व मोबाइल तोड़ दिया। थप्पड़ मार, दीवार से सर रगड़ दिया। सारेआम पिटाई से लड़की में थी। वह कोचिंग की छत से कूद गई। मामला कर्नलगंज थाने से 200 मीटर दूर क्लाइमैक्स कोचिंग का है। पुलिस में छात्रा से मारपीट करने वाले सौरभ सिंह को अरेस्ट किया है।
छात्रा के पिता का कहना है कि-सौरभ और उसके दोस्त परेशान कर रहे थे,सजा मिलनी चाहिए
छात्रा के पिता भूपेंद्र त्रिपाठी मूल रूप से भदोही जिले में उंज इलाके के रहने वाले हैं। वह अपने परिवार के साथ अल्लापुर में किराए पर रहते हैं। वहां तीर्थ पुरोहित का काम करते हैं। उनके एक बेटा और तीन बेटियां हैं। तीसरे नंबर की बेटी दीपाली त्रिपाठी 22 वर्ष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पिता भूपेंद्र त्रिपाठी ने कहा अस्पताल के बेड पर मौत से लड़ रही बेटी से मेरी बातचीत हुई। दरअसल, उसको सौरभ सिंह और उसके दोस्त कई दिनों से परेशान कर रहे थे। 20 अगस्त यानी मंगलवार की सुबह दीपावली ने कहा कि वह यूनिवर्सिटी रोड से किताब खरीदने जा रही है। बेटी ने मुझे बताया कि वहां पर सौरभ और उसके दोस्त आ गए। वह लड़के मेरी बेटी का पीछा करने लगे।
आरोपियों से बचने के लिए बेटी कटरा में क्लाइमैक्स कोचिंग के पास पहुंच गई, लेकिन आरोपी पीछे-पीछे वहां भी पहुंच गए। उन्होंने कोचिंग के बाहर ही बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। लोग बता रहे थे कि उसको कई थप्पड़ मारे। आरोपियों से बचने के लिए बेटी कोचिंग के छत की तरफ भागी, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए। आरोपियों से बचने के प्रयास में जब कुछ समझ नहीं आया तब मेरी बेटी छत से कूद गई। सौरभ और उसके दोस्तों को सजा मिलनी चाहिए।
आएये अब आरोपी सौरभ सिंह ने जो कहानी सुनाई वह बताते हैं ,दीपाली को मिलने बुलाया गुस्से में आकर वह कोचिंग की तरफ भागी
छात्रा के दोस्त सौरभ सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह रायबरेली का रहने वाला है। मौजूदा समय में कटरा में रहकर दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा है। दावा किया कि दीपावली के साथ उसका लव अफेयर था। मंगलवार की सुबह उसे टेलीग्राम पर एक लड़के ने मैसेज करके दीपावली के बारे में कुछ बातें कही। इस बारे में दीपाली से मेरी बात हुई। कुछ और बातें क्लियर करने के लिए दीपावली को मिलने बुलाया था। वहां हमारी बातचीत चल रही थी। तभी गुस्से में आकर वह कोचिंग की छत पर चढ़ गई और वहां से चलांग लगा दी। मैं उसको रोकता रहा, लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी। मैं क्या करता। मैंने उसको नीचे नहीं फेंका है।