प्रतापगढ़ में यूपी पुलिस परीक्षा के बीच शुभम और पंकज कर रहे थे बड़ा कारनामा, यूपी एसटीएफ ने पकड़ा

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में बड़के जिले में शुमार प्रतापगढ़ में अक्सर बड़े कारनामे होते हैं।अब पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर साॅल्व कराने के नाम पर ठगी करने का कारनामा सामने आया है।पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराने के नाम पर ठगी करने वाले शुभम सोनकर और पंकज को यूपी एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने पकड़ा है।एसटीएफ ने इन्हें मानिकपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा है।ये लोग अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे वसूलते थे और उनके बदले में पेपर सॉल्व करने का दावा करते थे।

यह गैंग अभ्यर्थियों को बरगलाने का काम करता था।वे परीक्षार्थियों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनके पेपर को एक एक्सपर्ट सॉल्व करेगा,जिससे उनकी नौकरी पक्की हो जाएगी।इसके बदले में ये गैंग भारी रकम वसूलता था।पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गैंग का मुख्य सरगना प्रयागराज के बोर्ड ऑफिस में तैनात एक बाबू है,जो इसका संचालन कर रहा था।सूत्रों से खबर है कि इस गैंग का जाल पूरे राज्य में फैला हुआ था और कई जिलों में इनके संपर्क थे।

यूपी एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शुभम सोनकर और पंकज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।दोनों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं।एसटीएफ और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गैंग के और कौन-कौन से सदस्य हैं और यह गिरोह कितने समय से सक्रिय था। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच हो रही है कि अन्य कितने अभ्यर्थियों को इस गिरोह ने ठगा है।बता दें कि शुभम सोनकर के पिता फतेहपुर जिले में दीवान हैं।शुभम प्रयागराज के मुंडेरा क्षेत्र का रहने वाला है।बरहाल शुभम मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीरगढ़वा में अपने नाना के घर रह रहा था।पंकज जौनपुर के कमासिन गांव का रहने वाला है।

पुलिस और एसटीएफ ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह के गैंग से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसटीएफ की इस कार्रवाई से एक बड़े सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ है,जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां परीक्षा में धांधली रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।इस मामले की आगे की जांच से और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है,जिससे यह पता चल सकेगा कि इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

मानिकपुर थाना प्रभारी दीप नारायण ने बताया कि अभी तक गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है,लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि आज शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आखिरी दिन था।जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही थी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     लखनऊ में ई-रिक्शा पर युवती से छेड़छाड़, घबराई लड़की चलती गाड़ी से कूदी     |     दर्दनाक सड़क हादसा : SUV कार और बस के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की हुई मौत     |     पूजन की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से चार की मौत, तीन की हालत गंभीर     |     सड़क पर दोड़ती बस के निकले टायर निकले, कई छात्र घायल     |     दर्दनाक सड़क हादसा; अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, पिता और दो बेटों की हुई मौत     |     भाजपा पार्षद पर फायरिंग करने वाले आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली     |     यूपी में सगे भाइयों का कत्ल; हमलावरों ने हत्या को हादसा दिखाने की साजिश की     |     50 से अधिक हत्याएं करने वाला अलीगढ़ का देवेंद्र शर्मा गिरफ्तार     |     यूपी के स्कूल में 12 साल की मासूम से दरिंदगी: स्कूल के ही पांच किशोरों ने की हैवानियत, वीडियो भी बनाया     |     10 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल समेत दो गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000