अवैध संबंध के शक में पति ने धारदार हथियार से पत्नी का रेता गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इटावा। मंगलवार को अवैध संबंध होने के शक के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सुसुराल वालों ने पकड़कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। उजेदी निवासी गुलफाम की शादी छह साल पहले नई बस्ती कटरा शमशेर खां निवासी फरीन से हुई थी। गुलफाम गल्ला मंडी में सब्जी का ठेला लगाता है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अनबन के कारण पिछले सात माह से फरीन अपने मायके कटरा शमसेर खां आ गई थी। गुलफाम ससुराल पहुंचा और वहां धारदार हथियार से फरीन की हत्या कर दी। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
चरित्र पर शक के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद ससुराली जनों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। उजेदी निवासी गुलफाम की शादी छह साल पहले नई बस्ती कटरा शमशेर खां निवासी फरीन से हुई थी। गुलफाम गल्ला मंडी में सब्जी का ठेला लगाता है। आपसी अनबन के कारण बीते सात माह से फरीन अपने मायके कटरा शमशेर खां आ गई थी। मंगलवार को गुलफाम ने ससुराल में पहुंचकर धारदार हथियार से फरीन की हत्या कर दी। हत्या के समय घर के लोग अपने दूसरे कामों में व्यस्त थे। मृतका के भाई मोहम्मद वारिस ने बताया कि जीजा शराब पीकर बहन के साथ मारपीट करता था, इससे परेशान होकर वह मायके आ गई थी। मंगलवार को मौका देखकर उसने बहन की हत्या कर दी।