पुताई के लिए जेल से बाहर निकाला गया कैदी चकमा दे कर फरार, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
हरदोई। चोरी के आरोप में जेल में बंद कैदी को पुताई के लिए बाहर निकाला गया, उसी बीच वह चकमा दे कर कहीं भाग गया। इसका पता होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहां के ज़िम्मेदार फोन रिसीव तो कर रहें है, लेकिन जब उनसे कैदी के बारे में सवाल किया गया तो फोन तुरंत ही डिस्कनेक्ट कर दे रहें हैं। वहीं इस मामले की तहरीर कोतवाली भेजी गई, लेकिन उसमें कुछ कमियां निकाल कर उसे वापस डाक से लौटा दिया गया।
बात मंगलवार की है, बिहार का रहने वाला सौत कुमार पुत्र जय हिंद चोरी के आरोप में जेल में बंद था। पुताई करने के लिए उसे जेल से बाहर निकाला गया, उसी बीच वह जेल पुलिस को चकमा दे कर कहीं भाग गया। इसका पता होते ही जेल प्रशासन के होश उड़ गए। होश उड़ना लाज़िमी भी है क्यों कि नियमों को दरकिनार करते हुए कैदी को बाहर क्यों निकाला गया? इसी सवाल ने होश उड़ा रखे है।
जेल अधीक्षक हों या फिर जेलर,कोई कुछ नहीं बोल रहा है। उनका फोन रिसीव हो रहा है,लेकिन कैदी के बारे में सवाल करते ही तुरंत डिस्कनेक्ट हो जाता है। उधर कैदी के इस तरह फरार होने की तहरीर कोतवाली भेजी गई, लेकिन उसे कुछ कमियां गिना कर वापस कर दिया गया।