सपा मुखिया अखिलेश यादव के गोरखपुर वाले तंज पर सीएम योगी ने किया पलटवार,कहा-बुलडोजर पर सबका हाथ सेट नहीं होता, इसके लिए दिल और दिमाग चाहिए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हमला बोला। अखिलेश के इस बयान के बाद सूबे की सियासत गरमा गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले तंज पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए,उस पर सबका हाथ सेट नहीं हो सकता है,बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चला सकता है।दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।
सीएम ने आगे कहा कि 2017 से पहले जो लोग लूट खसोट करते थे अब टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं। सीएम ने कहा कि एक धारावाहिक आया था मुंगेरी लाल के सपने। इन लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखते हैं। इन्हें जब मौका मिला तो इन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इन्होंने युवाओं के भरोसे को तोड़ा।
सीएम योगी ने कहा कि आज किसी भी जिले के रहने वाले युवा को बराबर अवसर मिला है,जो लोग बेईमानी करेंगे उनकी संपत्ति कुर्क करेंगे,इन लोगों ने प्रदेश को दंगों में झोंका, जाति-जाति को लड़ाया। सीएम ने कहा कि आयोग ने पारदर्शी प्रक्रिया से 13 विभाग के पदों पर चयन किया है,ना जाति या जनपद का भेद हुआ है,सभी को अवसर मिला है। साढ़े सात साल में नियुक्ति में पारदर्शिता आई है। ये पहले संभव नहीं था, हमने इसको सही किया है।
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के गोरखपुर संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे।इसी दौरान अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दिया कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।अखिलेश यादव का यह रिएक्शन बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आया है।सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था कि सिर्फ आरोपी होने के आधार पर किसी के घर को गिराना उचित नहीं है।अदालत ने शासन और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति दोषी भी है, तो भी उसके घर को गिराया नहीं जा सकता।