अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी की (फाइल फोटो) अपराधउत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़। बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी गोली, मचा हडकंप By Pratibha Rajdar Last updated Sep 11, 2024 742 प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के कंधई क्षेत्र के माजिशता गांव के रहने वाले अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी को मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने घर के पास ही मारी गोली। सूचना मिलते ही ताला चौकी इंचार्ज मौके पर गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। बता दे कि अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी को घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारने की मिली सूचना से इलाके में हडकंप मच गया। गोली लगने से घायल अधिवक्ता को अस्पताल ले जाया गया। कंधई धई थाना क्षेत्र अंतर्गत मजिश्ता गांव के रहने वाले है अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी। मौके पर ताला चौकी इंचार्ज रज्जन राव मय फोर्स मौजूद।आज शाम 6:45 बजे की बताई जा रही घटना।मौके पर पहुँची कंधई पुलिस घायल को ले जा रही जिला अस्पताल। समाचार 742 Share