महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 4 किसानों की मौत, 2 की हालत गंभीर
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में गणेशोत्सव की धूम के बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। जहां खेत में काम कर रहे चार किसानों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी किसान बिजली के तार के संपर्क में आ गये थे। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। यह घटना चंद्रपुर के ब्रम्हपुरी तालुका के गणेशपुर गांव में हुई। बिजली के तारों की चपेट में आने से चार किसानों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित खेत में खाद डालने गए थे। बताया जा रहा है कि फसलों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए खेत की बाड़ में बिजली की आपूर्ति की गई थी। इसी के चलते यह दर्दनाक हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में हुई भारी बारिश के कारण बिजली के तार खेतों में गिर गये। फ़िलहाल घटना की जांच चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना ब्रम्हपुरी तालुका के गणेशपुर (मेंडकी) की है। मृतकों की पहचान पुंडलिक मानकर, प्रकाश राऊत, युवराज डोंगरे और नानाजी राऊत के तौर पर हुई हैं।
सभी किसान बुधवार सुबह प्रकाश राउत के खेत में खाद डालने गए थे। लेकिन खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। दरअसल खेत के पास ही जंगल है। प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए बाड़ में करंट छोड़े जाने के कारण यह हादसा हुआ। इस घटना में दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। उनकी हालत में सुधार होने पर पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी और फिर घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी। इस बीच स्थानीय प्रशासन, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।