प्रतापगढ़ में डीएम, सीआरओ और एसडीएम सदर की टूटी तिकड़ी, सीआरओ राकेश गुप्ता हटाये गए, अजय कुमार तिवारी प्रतापगढ़ के नये सीआरओ बने
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के सीआरओ रहे राकेश कुमार गुप्ता को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अजय कुमार तिवारी को प्रतापगढ़ का नया सीआरओ बनाया गया है। अजय कुमार तिवारी वर्तमान में राजस्व परिषद लखनऊ में ओएसडी पद पर तैनात रहे। प्रतागपढ़ में सीआरओ रहे राकेश कुमार गुप्ता को वाराणसी मंडल का अपर आयुक्त बनाकर भेजा गय है।
बता दें अजय कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनात रहे। प्रदेश के आरओ, एआरओ की परीक्षा में पेपर लीक के बाद उन्हें हटाकर राजस्व परिषद लखनऊ में ओएसडी बना दिया गया था। अब उन्हें प्रतापगढ़ का सीआरओ बनाया गया है। अजय कुमार तिवारी मूल रुप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। वैसे प्रतापगढ़ में वर्तमान डीएम और सीआरओ एवं एसडीएम सदर की तिकड़ी की चर्चा खूब सुर्खियां बटोरी थी। एसडीएम सदर उदय भान सिंह का सितम्बर में रिटायरमेंट है और उनके रिटायरमेंट से पहले सीआरओ राकेश कुमार गुप्ता का तवादला होने से तिकड़ी बिगड़ गई।