प्रतापगढ़ कोतवाली नगर के हिस्ट्रीशीटर तौहीद आलम की चल-अचल संपत्ति को न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश
जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ द्रारा हिस्ट्रीशीटर तौहीद आलम के अवैधानिक रीति से धन अर्जित कर क्रय की गई अचल सम्पत्ति गाटा संख्या 5,6,8,11,9 व 212 कुल क्षेत्रफल 0.205 हेक्टेयर भूमि स्थित ग्राम कुसुमी थाना कोतवाली नगरएक्सिस बैंक प्रतापगढ़ के खाता संख्या में जमा धनराशि का चल सम्पत्ती मुल्य 51057 एवं को उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क करने का आदेश पारित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश के कुशल मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय द्वारा हिस्ट्रीशीटर तौहीद आलम के अचल सम्पत्ति गाटा संख्या 5,6,8,11,9 व 212 कुल क्षेत्रफल 0.205 हेक्टेयर भूमि स्थित ग्राम कुसुमी थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ का मूल्य 60 लाख रूपये एवं एक्सिस बैंक प्रतापगढ़ के खाता संख्या में जमा धनराशित का चल सम्पत्ती मुल्य 51057 की कुर्की का आदेश पारित
थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 799/23 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त तौहीद आलम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम कुसुमी थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ एक अभ्यस्त अपराधी है। हत्या का प्रय़ास, मारपीट जैसे गम्भीर कुल 07 अपराधों में शामिल है हिस्ट्रीशीटर तौहीद आलम
हिस्ट्रीशीटर तौहीद आलम के अचल सम्पत्ति गाटा संख्या 5,6,8,11,9 व 212 कुल क्षेत्रफल 0.205 हेक्टेयर स्थित ग्राम कुसुमी थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ का मूल्य 60 लाख रूपये एवं एक्सिस बैंक प्रतापगढ़ के खाता संख्या में जमा धनराशित का चल सम्पत्ती मुल्य 51057 की की कुर्की का आदेश हुआ पारित। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ द्वारा मा0न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को दिये गये हैं निर्देश ।
हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त तौहीद आलम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम कुसुमी थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 755/2023 धारा 147/148/149/323/504/506/452/427/307 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
2-मु0अ0सं0- 562/2019 धारा 307, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
3- मु0अ0सं0 913/2020 धारा 506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
4- मु0अ0सं0 200/2018 धारा, 504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
5- मु0अ0सं0 610/2022 धारा147,323, 504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
6- मु0अ0सं0 934/2022 धारा147,323, 504,506,384 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
7- मु0अ0सं0 200/2018 धारा323, 504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।