कभी गाड़ी पलटी गई, तो कभी बाइक, असद अहमद से लेकर विकास दुबे तक चर्चित एनकाउंटर पर एक नजर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में 23 अक्टूबर को सांप्रदायिक तनाव फैलाने और 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी 5 लोगों को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इनमें से दो के पैर में गोली लगी है। योगी सरकार में पुलिस द्वारा मुठभेड़ ने एक बार फिर से ध्यान खींचा है। बता दें कि बहराइच के महराजगंज कस्बे में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया ,जिसमें राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल में अब तक 51 अपराधियों का खात्मा

उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटनाएं सुर्खियों में रही हैं।सपा समेत विभिन्न विपक्षी पार्टियां मुठभेड़ को लेकर सवाल भी उठाती रही हैं।यूपी में पुलिस के साथ मुठभेड़ नई नहीं हैं।हालांकि ऐसी कुछ मुठभेड़ विभिन्न कारणों से दूसरी मुठभेड़ की तुलना में लंबे समय तक लोगों के जहन में बनी रहीं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 25 मार्च 2022 को दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से पुलिस मुठभेड़ में लगभग 51 अपराधी मारे जा चुके हैं,जिनमें से कुछ चर्चित मुठभेड़ इस प्रकार हैं।

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे

कानपुर देहात में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को दो-तीन जुलाई 2020 की रात एक पुलिस उपाधीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के कुछ दिनों बाद 10 जुलाई को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गोली मार दी गई थी। इस सनसनीखेज मुठभेड़ ने पुलिस की गाड़ी पलट गई‌ की कहानी के लिए भी सुर्खियां बटोरी थीं।पुलिस के अनुसार‌ जिस वाहन में विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जाया जा रहा था वह दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पलट गया था।उसके बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में उसे गोली लग गयी थी।

बदमाश मंगेश यादव

जौनपुर का रहने वाला बदमाश मंगेश यादव की पांच सितंबर 2024 को सुल्तानपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी। सुल्तानपुर शहर में एक सर्राफा कारोबारी की दुकान से डेढ़ करोड़ रुपये के जेवर लूटे जाने के मामले में आरोपी यादव की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी,जिसके बाद विपक्षी दल खासकर सपा ने पुलिस पर भाजपा सरकार के इशारे पर चुनिंदा जाति के लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया।हालांकि सत्तारूढ़ भाजपा ने इस आरोप का तुरंत खंडन किया।बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर के तुरंत बाद उसी डकैती मामले में एक अन्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।विपक्ष ने आरोप लगाया कि चीजों को संतुलित करने के लिए एक ठाकुर‌ को मुठभेड़ में मार दिया गया।

असद अहमद

कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की मुठभेड़ में हुई मौत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। असद अहमद और गुलाम अप्रैल 2023 में झांसी में एनकाउंटर में मारे गए थे।यूपी एसटीएफ ने बाइक पर हुलिया बदल कर भाग रहे असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश की थी।असद बाइक भगा रहा था और पीछे बैठे गुलाम ने एसटीएफ पर पहली गोली दागी। चेतावनी के बाद भी वो न माने और उनकी तरफ से दनादन गोलियां चलाईं जा रही थीं। फिर क्या गोलीबारी का जवाब गोली से दिया गया। 42 राउंड की फायरिंग के बाद तीन गोलियां यूपी एसटीएफ की बंदूकों से निकलीं और असद के साथ गुलाम का सीना चीर गईं।ये दोनों बाइक समेत जमीन पर धरासाई हो गए।असद पर पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत पर राजनेताओं ने अलग-अलग रुख अपनाया। कुछ लोगों ने कार्रवाई को सही ठहराया तो कुछ ने इस पर सवाल उठाए।इस बीच आंकड़ों पर नजर डालने से पता चला कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल की तुलना में दूसरे कार्यकाल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कम मौतें हुई हैं। योगी के पहले कार्यकाल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 158 अपराधी मारे गए थे।

बहराइच एनकाउंटर पर कांग्रेस-सपा ने उठाए सवाल

बहराइच में गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद विपक्षी दल कांग्रेस और सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधा और पुलिस कार्रवाई की सत्यता पर सवाल उठाए।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और योगी सरकार पर पुलिस को खराब करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि जब भी जांच होगी, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और वे जेल जाएंगे।अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह पड़ोसी जिले का मामला है।आप मुझसे बेहतर जानते होंगे कि यह घटना (बहराइच हिंसा) कराई गई है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस मुठभेड़ की प्रामाणिकता पहले की मुठभेड़ों की तरह संदिग्ध है। ये मुठभेड़ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए महज दिखावा करने वाली हरकतें लगती हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान     |     पति के जेल जाते ही महिला ने लिव इन में रहने के लिए दो बच्चों का घोंटा गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन युवक से TTE ने मांगा टिकट, युवकों ने टीटीई की कर दी पिटाई     |     बाइक सवार बदमाशों ने कार को मारी टक्कर; आपत्ति जताई तो शहर में कई जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े     |     दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह की दो-टूक, कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त     |     खड़े ट्रक में जा घुसी हाई स्पीड कार, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की हुई मौत     |     शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूम समेत 16 लोग हुए घायल     |     शराब के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, बेटे को भी किया घायल, फिर आरोपी ने की खुदकुशी करने की कोशिश     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000