आईये जाने आधी रात शहर के बीच दो पक्षों में सड़क पर क्यों हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो भी हुआ वायरल

गणेश क्राकरी परिवार और होटल स्नेह के मालिक, मैनेजर व कर्मचारी के बीच सड़क पर मारपीट की हो रही शहर भर में चर्चा… 

प्रतापगढ़ शहर के बाबागंज में होटल स्नेह के बाहर मारपीट में बाहर के लोग भी कर लिए अपना हाथ साफ…

 

प्रतापगढ़। कोतवाली नगर के बाबागंज स्थित एक होटल पर गणेश क्राकरी के परिवार से सतीश माखीजा चावल फ्राई, सब्जी और रोटी का ऑर्डर दिया था, जिसे लेने के लिए वह रात्रि लगभग 11 बजकर 5 मिनट पर होटल पहुँचे थे। कुछ ही देर में सतीश माखीजा पार्सल लेकर होटल से बाहर निकल जाते हैं और महज 5 मिनट बाद अपने अधिवक्ता भाई हेमंत माखीजा के साथ पार्सल किये हुए डीनर पैकेट को साथ लाये और होटल स्नेह के किशोरी रेस्टोरेंट के काउंटर पर ग्राहकों की सेवा दे रहे विष्णु खंडेलवाल से शिकायत करने लगे कि सब्जी ठीक नहीं है।

ग्राहक की शिकायत सेवा प्रदाता सुनता भी है और कोशिश करता है कि उसकी शिकायत अपने स्तर से दूर कर दी जाये, परन्तु कभी-कभी शाम रंगीन करने वाले ग्राहक सेवा प्रदाता से ऐसे ब्यवहार करते हैं, मानों वह उनके घर के नौकर हों, अपने घर में अपनी बीबी व बच्चों के साथ ऐसा ब्यवहार वह कभी नहीं कर सकते। कल रात्रि 11 बजे के बाद होटल स्नेह पर ग्राहक सतीश माखीजा और अधिवक्ता भाई हेमंत माखीजा के साथ जो विवाद हुआ, उसमें भी ग्राहक हेमंत खामीजा का तुनकमिजाज और अधिवक्ता होने का घमंड सिर चढ़कर बोलता नजर आया।

होटल स्नेह के काउंटर पर पहुँचे हेमंत खामीजा ने सब्जी के पैकेट को विष्णु खंडेलवाल के मुँह पर फेंकने की धमकी दिया और सब्जी के पैकेट को काउंटर की तरफ फेंकते हुए अपने रसूख की धमकी देने लगा। किशोरी रेस्टोरेंट के काउंटर पर खड़े अन्य ग्राहकों के बीच बचाव की वजह से हेमंत माखीजा और सतीश माखीजा रेस्टोरेंट से बाहर सड़क उस पार पान की दूकान पर चले गए और सिगरेट की कस लेते हुए होटल स्नेह के बाहर गालियां देने लगे। इसी बीच किसी ग्राहक को पार्सल देने के लिए होटल स्नेह से बाहर निकले होटल के कर्मचारी को हेमंत खामीजा और उनके भाई सतीश माखीजा मारने लगे।

रेस्टोरेंट के बाहर शोरगुल सुनकर रेस्टोरेंट के अंदर खड़े ग्राहक एवं होटल व रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी बाहर निकल कर अपने कर्मचारी को छुड़ाने लगे। सड़क के अगल-बगल व पान की दुकान पर खड़े लोग भी बीच बचाव करने पहुँचे, तब जाकर विवाद खत्म हुआ। इसीबीच किसी ने मोबाइल से दोनों पक्ष में हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रात में ही हेमंत माखीजा ने कोतवाली नगर जाकर लिखित तहरीर दी। कोतवाली नगर की पुलिस ने मेडिकल कराया और हेमंत माखीजा की तहरीर के आधार पर विष्णु खंडेलवाल, होटल मैनेजर व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उधर होटल स्नेह के मैनेजर मनोज श्रीवास्तव ने भी कोतवाली नगर में हेमंत खामीजा और सतीश माखीजा के खिलाफ तहरीर दी है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा नहीं दर्ज हो सका है। पुलिस चौकी भंगवा चुंगी के प्रभारी ने होटल स्नेह के दो कर्मचारियों के खिलाफ शांति भंग का चालान किया, जिसे उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, प्रतापगढ़ ने जमानत दे दी है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। अभी तक सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें विष्णु खंडेलवाल मारपीट करते नहीं दिख रहे हैं, बल्कि वह छुड़ाते हुए दिख रहे हैं। खुलासा इंडिया की टीम घटना की सच्चाई को गहराई से पड़ताल की तो जो मामला प्रकाश में आया वह चौकाने वाला रहा।

वादी मुकदमा हेमंत खामीजा स्वयं को अधिवक्ता घोषित किये हैं और अपना पता कोतवाली देहात लिखे हुए हैं। यही नहीं घटना का समय 10 बजे शाम को दिखाया है, जबकि सीसीटीवी में घटना 11 बजे के बाद की है। किशोरी रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में सतीश माखीजा चावल फ्राई, सब्जी और रोटी का ऑर्डर दिया था, जिसे लेने के लिए वह रात्रि लगभग 11 बजकर 5 मिनट पर होटल पहुँचे थे। कुछ ही देर में सतीश माखीजा पार्सल लेकर होटल से बाहर निकल जाते हैं और महज 5 मिनट बाद अपने अधिवक्ता भाई हेमंत माखीजा के साथ पार्सल किये हुए डीनर पैकेट को साथ लाये थे। उनकी शिकायत थी कि सब्जी ठीक नहीं है।

सवाल उठता है कि 5 मिनट में सतीश माखीजा अपने घर भी नहीं पहुँच पाये होंगे तो उन्हें सब्जी का स्वाद ख़राब कैसे लग गया ? उधर विष्णु खंडेलवाल ने बताया कि वह तो काउंटर पर थे और जब उनके कर्मचारी को बाहर पीटने की सूचना उन्हें मिली तो वह भी छुड़ाने रेस्टोरेंट के बाहर निकले थे। जबकि हेमंत माखीजा का आरोप कुछ और ही बयां कर रहा है। फ़िलहाल रेस्टोरेंट एवं खाने-पीने की दुकान और ढाबे सहित पान की दुकान पर शाम को शाम रंगीन करने वाले अक्सर इस तरह का विवाद करते हैं और बाद में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं। ऐसे मामले में दोनों पक्ष की आम सोहरत खराब होती है और हलाकान पुलिस होती है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     कोलकाता रेप मर्डर केस में अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ तय किए आरोप, 11 नवंबर से शुरू होगी सुनवाई     |     14 साल के बच्चों को उल्टा लटकाकर सुंघाया मिर्ची का धुआं, चोरी के आरोप में दी तालिबानी सजा     |     भीषण सड़क हादसा; टेलर और एएलपी 407 की आमने सामने हुई टक्कर, तीन की हुई मौत, जिंदा जला चालक     |     इधर मौसी बनाती रही गंगा में नहाने की रील्स, उधर 5 साल की बच्ची की डूबकर हुई मौत     |     अवैध संबंधों के चक्कर में बिहार के युवक की गाजियाबाद में चाकू से मारकर की गई हत्या     |     आगरा में क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान     |     प्रेमिका की मां, भाई व मंगेतर ने की थी युवक की हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार     |     दर्दनाक सड़क हादसा; ट्रक से कुचलकर दरोगा की हुई मौत, आरोपी चालक हुआ फरार     |     8 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या और शव के किए 10 टुकड़े, आरोपी को जज ने सुनाई फांसी की सजा     |     गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का विरोध में हाईकोर्ट के वकील कल करेंगे हड़ताल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000