भीषण सड़क हादसा; ऑटो और ट्रक की टक्कर में 10 की लोगों की मौत, 4 लोगों की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के हरदोई में भयानक सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। हादसा जिले में बिलग्राम थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के पास हुआ, जिसमें 6 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार डीसीएम (मिनी ट्रक) ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हादसा बिल्हौर-कटरा स्टेट हाईवे पर हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हादसे में मरने वालों में 6 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं। हादसे में डीसीएम का चालक और हेल्पर घटनास्थल से फरार हो गए हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
हादसे की वजह और मुख्यमंत्री का निर्देश…
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जानकारी दी कि हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ, जब डीसीएम ने अचानक एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ऑटो को टक्कर मार दी। इस दौरान ऑटो में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है, और हादसे की जांच जारी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक जताया और जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हरदोई में हुई इस सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।” मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की है।
पीएम मोदी ने शोक किया व्यक्त…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरदोई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। (पीएमओ) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि,”हरदोई जिले में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”