दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सूटकेस में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस
हापुड़ के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पड़े सूटकेश में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना से हड़कंप मचा है, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को सूटकेस मे कुछ कपड़े भी मिले हैं। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है। यह घटना हापुड जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित निजामपुर हाईवे की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, शनिवार (16 नवंबर 2024) कुछ लोगों की तरफ से पुलिस को सूचना मिली की नेशनल हाईवे किनारे सड़क पर पड़े सूटकेस में एक महिला का शव मौजूद है। इस घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना के स्थल पर पहुंची।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी…
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को सूटकेस से बाहर निकलवाया। जांच के दौरान पता चला कि मृतका के शरीर पर चोंट के गहरे घाव हैं। पुलिस टीम को सूटकेस से कपड़े भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव का शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई।
पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद किसी वाहन से शव को लाकर यहां फेंका गया है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने महिला का पोस्टर आसपास के थानों में लगवा दिया, ताकि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो सके। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
इधर, झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर (शुक्रवार) की रात एनआईसीयू में आग लग गई। जिसमें दस बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर घायल हो गए. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आ रही है। मौके पर राहत-बचाव टीम ने 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।