शटरिंग कारीगर ने मोबाइल चोरी का झूठा आरोप नहीं स्वीकारा तो चौकी में दी थर्ड डिग्री, कॉन्‍स्‍टेबल सस्‍पेंड

लखनऊ। मोबाइल फोन चोरी करने का झूठा आरोप स्वीकार न करने पर शटरिंग कारीगर पर पीजीआई पुलिस स्टेशन की वृंदावन चौकी में कॉन्स्टेबल ने उसे थर्ड डिग्री दी। करीब एक घंटे तक पीड़ित कारीगर को अलग-अलग तरीके से बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद भी उसने आरोप नहीं कबूला तो उसे पीजीआई पुलिस स्टेशन भेज दिया गया। परिवारीजनों के काफी मिन्नतें करने पर शांतिभंग की कार्रवाई कर उसे छोड़ा गया।

कॉन्स्टेबल की बर्बरता सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए। एसीपी कैंट की शुरुआती जांच के आधार पर डीसीपी पूर्वी ने आरोपी कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच एसीपी गोमतीनगर को सौंपी गई है।

फैजुल्लागंज इलाके में शटरिंग कारीगर रोहित तिवारी परिवारीजनों के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह बुधवार सुबह इंजिनियरिंग कॉलेज के पास काम पर गए थे। वह काम कर ही रहे थे कि उनके पास पत्नी वंदना ने कॉल कर बताया कि इलाके में ही रहने वाला अभिषेक कुछ लोगों के साथ घर आया और उन्हें पूछ रहा है। साथ ही अभद्रता कर रहा है। कह रहा है कि चोरी का मोबाइल दिया था।

पत्नी की बात सुनकर रोहित घर पहुंचा तो अभिषक ने उससे कहा कि तुम्हे एक मोबाइल फोन दिया था उसे वापस करो। पीड़ित ने कोई भी चोरी का मोबाइल फोन खरीदने की बात से इनकार कर दिया। अभिषेक के साथ में वह व्यक्ति भी था, जिसका फोन खोया था। पीड़ित के मुताबिक अभिषेक के साथ में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। पुलिसकर्मी उसे पूछताछ के लिए मड़ियांव स्थित यादव चौराहे के पास चौकी पर ले गए और पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

कॉन्स्टेबल ने पूछताछ के लिए वृंदावन पुलिस चौकी बुलाया…

पुलिस से छूटने के बाद रोहित वापस काम पर चला गया। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे उसके पास एक और कॉल आई और कॉल करने वाले ने खुद को पीजीआई पुलिस स्टेशन का कॉन्स्टेबल आशुतोष सिंह बताया। उसने पूछताछ के लिए उसको वृंदावन चौकी आने के लिए कहा। रोहित एक से डेढ़ बजे के बीच वृंदावन चौकी पहुंचा तो वहां पहले से अभिषेक व कुछ अन्य लोग मौजूद थे। कॉन्स्टेबल आशुतोष ने रोहित से चोरी के मोबाइल फोन खरीदने के संबंध में जानकारी मांगी, लेकिन उसने ऐसा कोई मोबाइल फोन खरीदने की बात से इनकार कर दिया।

सात फोन सामने रख चोरी कबूल करने को कहा…

पीड़ित ने बताया कि आरोपित कॉन्स्टेबल उसे अंदर ले गया और उसके सामने सात मोबाइल फोन रखते हुए कहा कि तुमने ये मोबाइल फोन चोरी किए हैं। रोहित ने कोई भी फोन चोरी करने की बात से इनकार कर दिया। आरोप है कि इस पर कॉन्स्टेबल आशुतोष ने उस पर मोबाइल फोन की चोरी की बात स्वीकार करने का दबाव बनाते हुए कहा कि अगर स्वीकार नहीं करोगे तो बड़े आपराधिक मामले में जेल भेज देगा। आरोप है कि रोहित के चोरी न स्वीकारने पर कॉन्स्टेबल आग-बबूला हो गया और उसके सिर को अपनी टांगों के बीच दबाकर उसकी पीठ पर काफी देर तक घूसे मारे। यही नहीं कोहनी से भी रीढ़ की हड्डी पर कई वार किए, इससे उसकी सांस रुकने लगी।

तख्त पर लिटा कर प्लास्टिक के डंडे से पीटा…

पीड़ित का दावा है कि हाथों से पीटने के बाद कॉन्स्टेबल ने उसको चौकी में पड़े तख्त पर पेट के बल लिटा दिया। चौकी में मौजूद अन्य लोगों ने उसके हाथ और पैर पकड़े। इसके बाद आरोपित कॉन्स्टेबल ने प्लास्टिक के डंडे से उसके हिप्स और पैरों में पर मारना शुरू कर दिया। इससे उसके हिप्स और पैरों में सूजन आ गई। पीड़ित के मुताबिक आरोपित कॉन्स्टेबल ने करीब एक घंटे तक उसे यातना दी।

दर्द से कराहता देख पीजीआई पुलिस स्टेशन में दी गई दवा…

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद भी उसने चोरी की बात नहीं स्वीकारी तो उसे पीजीआई पुलिस स्टेशन ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया गया। वह दर्द से कराह रहा था। उसे तड़पता देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दवा मंगाई और उसे कुछ खाने के लिए देकर दवा खिलाई।

पति के छूटने तक गर्भवती वंदना थाने के बाहर बैठी रही…

बुधवार देर शाम तक रोहित घर नहीं पहुंचा तो उसकी गर्भवती पत्नी वंदना, भाई अमित व अन्य परिवारीजन पीजीआई पुलिस स्टेशन पहुंच गए। वह थाने के बाहर उसके छूटने का इंतजार करती रही। वह हर पुलिसकर्मी से पति की खैरियत पूछ रही थी।पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को पूरा दिन वह पीजीआई पुलिस स्टेशन के लॉकअप में ही था। गर्भवती पत्नी उसे छुड़वाने के लिए पुलिसकर्मियों के सामने मिन्नतें करती रही। देर शाम रोहित की तबीयत बिगड़ती देख पुलिसकर्मी हरकत में आए और आनन-फानन में उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया गया।

दो महीने पहले मिला था मोबाइल फोन चोरी का प्रार्थना पत्र…

पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि दो महीने पहले वृंदावन इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन चोरी होने का प्रार्थना पत्र दिया था। इसकी जांच कॉन्स्टेबल आशुतोष को दी गई थी। जांच के लिए अभिषेक और रोहित को बुलाया गया था। वृंदावन पुलिस चौकी पर ही दोनों आपस में भिड़ गए। मारपीट करने लगे, जिसके बाद दोनों को पीजीआई पुलिस स्टेशन लाया गया था। दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी।

सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने पर शुरू हुई जांच…

पीजीआई पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल आशुतोष सिंह की बर्बरता के बाद पीड़ित ने सोशल मीडिया पर विडियो वायरल कर अपना दर्द बयां किया तो पुलिस अधिकारी हरकत में आए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में एसीपी कैंट से रिपोर्ट मांगी। एसीपी कैंट की आख्या पर डीसीपी पूर्वी ने आरोपित कॉन्स्टेबल आशुतोष को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की विस्तार से जांच करने करने के आदेश एसीपी गोमतीनगर को दिए गए हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     पैरोल पर बाहर आये युवक की दूसरे दिन पत्थर से सिर कूच कूंचकर की गई हत्या      |     घिनौनी वारदात; महिला PCS अधिकारी की भतीजी से दुष्कर्म का प्रयास, हेड कांस्टेबल के बेटे व दोस्त ने…     |     ‘मेरे कहने पर राजस्थान में बना ब्राह्मण CM’, रामभद्राचार्य का बड़ा दावा, वसुंधरा पर भी बोले     |     राहुल गांधी के बैग व हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सरकार और EC से पूछे तीखे सवाल     |     शटरिंग कारीगर ने मोबाइल चोरी का झूठा आरोप नहीं स्वीकारा तो चौकी में दी थर्ड डिग्री, कॉन्‍स्‍टेबल सस्‍पेंड     |     दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सूटकेस में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस     |     झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, लखनऊ में बड़ा ऐक्शन, 80 अस्पतालों को भेजा नोटिस     |     CM योगी ने उप-चुनाव से पहले गाजियाबाद में किया मेगा रोड शो, कड़ी सुरक्षा के बीच उमड़ी भारी भीड़     |     भीषण सड़क हादसा; अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर     |     TMC पार्षद की हत्या करने पहुंचा शूटर चलाई गोली, चली नहीं तो फिर लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000