राजस्थान के बालोतरा जिले के पनावड़ा गांव में दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है । जहां शराब पार्टी के बाद एक मजदूर ने अपने दोस्त की हत्या कर दी और शव को बिस्तरों के नीचे छुपा दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर से बदबू आने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय तगाराम के रूप में हुई है, जो रिफाइनरी में मजदूरी करता था। आरोप है कि उसका दोस्त सुरेश उसी के साथ काम करता था, रविवार रात को उसे बाइक पर अपने घर ले गया। दोनों ने शराब पार्टी की, जिसके बाद किसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई। गुस्से में सुरेश ने तगाराम की हत्या कर दी और शव को बिस्तरों के नीचे छुपा दिया।
दोस्त ने की दोस्त की हत्या…
तीन दिन बाद घर से बदबू आने लगी, जिससे आसपास के लोगों को शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण रुपयों का लेनदेन बताया जा रहा है। डीएसपी शिव नारायण चौधरी ने बताया कि आरोपी सुरेश फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है। जगह-जगह दबिश दी जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के असल कारण का खुलासा हो पाएगा।