एटीएस का आगरा-मैनपुरी समेत कई जिलों में छापा, रिपीटर पम्प एक्शन गन और 260 कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार
एटीएस ने आगरा में रिपीटर पम्प एक्शन गन और 260 कारतूसों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मैनपुरी का रहने वाला यह युवक आगरा में कारतूसों के जखीरे की सप्लाई देने पहुंचा था। एटीएस इसे गिरफ्तार करने के लिए कई दिनों से लगी हुई थी।
गिरोह के सदस्यों की तलाश में एटीएस ने कई जिलों में डाला डेरा…
गिरोह के सदस्यों की तलाश में एटीएस की टीम कई जिलों में डेरा डाले हुए है। युवक पर एटीएस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एटीएस के सब इंस्पेक्टर अभय कुमार सिसोदिया ने कहा कि युवक की पहचान मैनपुरी के परौख निवासी अंकित कुमार चौहान उर्फ कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 29 वर्ष है।
आगरा में हथियार सप्लाई करने आया था युवक…
अंकित के पास फर्जी शस्त्र लाइसेंस व कई दस्तावेज के साथ ही यह गन व कारतूस मिले है। एटीएस को पता चला था कि अंकित आगरा में अरतौनी फ्लाईओवर के पास सिकन्दरा पर अवैध असलहा व कारतूसों की खेप सप्लाई करने आया है। इस पर ही एटीएस ने वहां घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।