रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, फेसबुक में सुसाइड नोट में लिखी ये बात
कानपुर। कानपुर में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने असलहे से सीने में खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। तब युवक लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि घटना के बाद से ही परिजनों ने चुप्पी साध ली। युवक के खुद को गोली मारने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पूरा मामला कल्याणपुर थानाक्षेत्र का है।
आत्महत्या करने से पहले लिखा सुसाइड नोट
सभी को अलविदा, आप सभी के साथ रहना बहुत अच्छा था, अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई हो तो मुझे वास्तव में खेद है, कृपया मेरी सभी गलतियों के लिए मुझे क्षमा करें, हम फिर से दूसरी दुनिया में मिलेंगे, जो लोग सौरभ को जीवित महसूस करना चाहते हैं, कृपया दूसरों की मदद करते रहें, आपको मिल जाएगा। सौरभ जीवित…अलविदा ,लव यू पापा, मुझे आप
नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में करता जॉब
गूबा गार्डन सिद्धार्थ नगर में रहने वाले हरी विलास शुक्ला रिटायर्ड दरोगा हैं। उनकी पत्नी रमा देवी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हर्षित स्कूल में टीचर है। जबकि छोटा बेटा सौरभ नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।शनिवार शाम को वह लौट कर आया। घर आने पर काफी परेशान था। परिजनों के पूछने के बाद भी उसने कुछ नहीं बताया। सौरभ ने छत पर जाकर असलहे से सीने में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। अब सौरभा का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।