प्रयागराज; गंगा किनारे युवक की चाकू से गोद कर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश
प्रयागराज। सरायइनायत इलाके के लीलापुर खुर्द गांव में रविवार को रात गंगा नदी के किनारे एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले उसके सिर पर पाना रिंच से वार किया उसके बाद चाकू से पेट फाड़ दिया था। युवक की लाश को जंगली जानवर और कुत्तों ने नोच लिया था। युवक को कहीं से लाकर मारा गया था।
सुबह कछार जा रहे ग्रामीणों ने युवक की रक्तरंजित लाश देखी तो सनसनी फैल गई। देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ घटना साथ पर जुट गई। सूचना मिलते ही एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, एसओ संजय गुप्ता पुलिस फोर्स एवं फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शिनाख्त का प्रयास किए पर सफलता नहीं मिली।
पुलिस को घटना स्थल से खून लगा एक लोहे की पाना रिंच, सब्जी काटने वाला चाकू, शराब की बोतल, नमकीन के खाली पैकेट हवाई चप्पल, मफलर मिला है। खोजी कुत्ता घटना स्थल के आसपास ही घूमता रहा। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया। घटना स्थल पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी। पुलिस ने युवक की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुछ देर बाद सोशल मीडिया के माध्यम से लाश की फोटो देखकर थाना क्षेत्र के सधऊपुर,धमोइया गांव के ग्रामीण ने गांव का युवक होने की आशंका जताई तो पुलिस युवक के घर पहुंची। युवक की पत्नी पूजा ने उसकी शिनाख्त सीपू पटेल(22) पुत्र स्व० संतलाल पटेल के रूप में की। पुलिस पत्नी और सीपू के छोटे भाई सचिन को पूंछताछ के लिए थाने ले गई।
मृतक सीपू की मां ने बताया कि सीपू ने तकरीबन आठ साल पहले बगल के गांव की पूजा से प्रेम विवाह किया था। पांच माह पूर्व पूजा पुत्र आर्यस उर्फ गोलू (6) के साथ एक युवक के साथ चली गई थी। सप्ताह भर पहले सीपू पत्नी एवं पुत्र को घर लाया था। ग्रामीणों ने बताया रविवार को शाम तकरीबन साढ़े छह बजे पत्नी के साथ गांव की दुकान पर कुछ सामान खरीदा और पत्नी को घर भेजकर थोड़ी देर बाद किसी से मिलकर आने की बात कहा था। मृतक सीपू तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह अपनी विक्रम चलता था। बड़े भाई राजू करीब सात साल पहले घर में जलकर मर गया था। मां फूलकली को दोनों आंख से दिखाई नहीं देता है।