छात्रा से टीचर को हुआ प्यार, भगाकर की शादी,आरोपी टीचर को पुलिस ने 16 साल बाद हरियाणा से किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 16 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी युवक को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक 2008 से फरार चल रहा था वह टीचर था। वह अपनी ही नाबालिग छात्रा से दिल लगा बैठा आखिरकार प्यार इतना परवान चढ़ गया, कि वह उसे बहला फुसलाकर फरार हो गया। तभी से इसके खिलाफ थाना मसूरी में मुकदमा लिखा हुआ था। तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी। लेकिन यह अपनी पहचान बदलकर जगह-जगह रह रहा था और अब यह 16 साल बाद पुलिस के हत्ते चढ़ गया।
छात्र को भगाकर ले जाने वाला 16 साल बाद गिरफ्तार…
जानकारी के मुताबिक मसूरी क्षेत्र में युसूफ नाम का एक युवक बच्चों को पढ़ाता था।जिन बच्चों को पढ़ाता था उनमें से ही एक छात्रा से वह प्यार कर बैठा और 2008 में वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। छात्र के घर वालों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी तहरीर थाना मसूरी में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर की तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उस पर पुलिस ने 2018 में 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया गया। उसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया इसके बाद उसे पर इनाम बढ़कर 50 हज़ार रूपये कर दिया गया। बहरहाल अब उसे पुलिस ने नूह हरियाणा से ढूंढ निकाला।
पहचान बदलकर ठिकाने बदल रहा था आरोपी…
गिरफ्तार किए गए युसूफ नाम के युवक ने बताया कि जब वह छात्र को यहां से लेकर गया तो उसने उससे शादी कर ली और वह अपना नाम पता बदलकर अपनी पहचान छुपाते हुए जगह-जगह वह रहता रहा इस बीच तीन बच्चे भी हो गए। बार-बार वह जब ठिकाना बदलता रहा तो इसलिए पुलिस भी उसे नहीं ढूंढ पाई। तभी से लगातार इसकी पुलिस तलाश करती रही लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब होता रहा।
18 में 2024 में 50 हजार का इनाम किया गया घोषित…
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि आरोपी यूसुफ 2008 से फरार चल रहा था। वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। हमारी टीम ने उसे ट्रैक करके गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 18 मई 2024 को 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया । उन्होंने बताया कि यूसुफ ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कई बार अपनी पहचान बदली और अलग-अलग शहरों में छिपता रहा। लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी और मानव खुफिया का इस्तेमाल कर उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
तीन बच्चों के साथ रह रहे थे दोनों…
वहीं दूसरी तरफ महिला ने पुलिस को बताया कि उसके अब तक तीन बच्चे हैं। जिनके साथ वह गुजर बसर कर रही थी। इस दौरान वह दूसरे धर्म की होने के बाद भी पढ़ती थी और छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना परिवार चल रही थी।