18 दिन से लापता लेखपाल का शव नाले में मिला, अपहरण के बाद हत्या की आशंका
बरेली। बरेली में लेखपाल का अपहरण कर हत्या कर दी। लेखपाल का कंकाल नाले से पुलिस ने बरामद किया है। कंकाल के पास से मिले कपड़ों से लेखपाल की पहचान हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया। उसी की निशानदेही पर कंकाल बरामद किया गया है।
कैंट थाना क्षेत्र में एसओजी टीम ने रविवार को बुखारा रोड के पास नाले से कंकाल बरामद किया। खोपड़ी और हड्डियां इधर-उधर फैली हुई थीं। कपड़ों से पहचान लेखपाल मनीष चंद्र कश्यप के रूप में हुई है। सूचना पर एसडीएम, सीओ और इंस्पेक्टर, कैट, फरीदपुर थाना पुलिस पहुंची। चर्चा है कि इस कंकाल को कहीं से लाकर फेंका गया है, जिस रास्ते पर कंकाल मिला है, वहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मामले में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बता दें, 27 नवंबर को फरीदपुर के खल्लपुर गांव में पैमाइस के लिए गए लेखपाल मनीष चंद्र कश्यप निकले थे, तब से लापता थे, परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया था तब पुलिस ने अपहरण में रिपोर्ट दर्ज की थी।