भाई की पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी जेठ की हत्या, साजिश जान पुलिस भी हैरान

बबराला के मोहल्ला शिवपुरी निवासी पीयूश की हत्या उसके छोटे भाई की पत्नी नेहा ने दोस्त को एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। पीयूष अपने छोटे भाई की पत्नी पर गंदी नजर रखता था। तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी महिला और हत्यारोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया है। बीते मंगलवार की रात मोहल्ला शिवपुरी निवासी पीयूष की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मृतक की मां और छोटे भाई की पत्नी नेहा नगर में ही एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। जब वह वापस आईं तो उन्हें कमरे में बेड पर पीयूष का शव पड़ा मिला। शरीर और गले पर चोट के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। अगले दिन मृतक के छोटे भाई राहुल ने अपने चाचा प्रवीण शर्मा और उनके बेटे पुलकित और शशांक के खिलाफ रंजिशन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को उनके घटना में शामिल होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने और गहनता से जांच की तो सर्विलांस से ऐसा साक्ष्य मिला, जो हत्यारों के करीब ले गया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की पत्नी नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। नेहा ने बताया कि पति राहुल दिल्ली में वकालत करता है। जबकि वह सास मीना शर्मा, जेठ पीयूष और दाे बेटियों के साथ शिवपुरी स्थित घर में रहती है।

आरोप है कि जेठ पीयूष उस पर गलत नजर रखता था। आए दिन उसको परेशान करता था। उसने यह बात अपने परिचित मोहल्ले के ही भदरेश को बताई। साथ ही अपने जेठ को रास्ते से हटाने की मंशा जाहिर की। इसके बाद भदरेश ने लोहिया कॉलोनी के अपने दोस्त राजू और नेहा से मिलकर हत्या की योजना बनाई। हत्या के लिए नेहा ने भदरेश को एक लाख रुपये भी दिए। योजना के मुताबिक मंगलवार की रात जब नेहा और परिवार के लोग एक कार्यक्रम में गए। उसी समय घर के ऊपर कमरे में छिपे भदरेश और राजू ने गला घोंटकर पीयूष की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

हत्या से पहले तीनों ने पी थी शराब

पीयूष की हत्या करने वाले आरोपी भदरेश और राजू ने कुछ दिन पहले ही उससे दोस्ती की थी। तीनों एक दूसरे के साथ शराब भी पीते थे। इस दौरान भदरेश और राजू ने कई बार उसकी हत्या का प्रयास किया था, लेकिन किसी न किसी तरह से चूक गए।
मंगलवार की रात नेहा ने योजना के तहत पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद किए। इसके बाद भदरेश और राजू को ऊपर के कमरे में छिपा दिया। बाद में परिवार के साथ कार्यक्रम में चली गई।

उनके जाते ही दोनों आरोपी पीयूष के पास पहुंचे। कमरे में बैठकर तीनों ने शराब पी। इसके बाद मौका पाते ही रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। सात दिन पहले हुई युवक की हत्या उसके छोटे भाई की पत्नी ने अपने दोस्तों से मिलकर की थी। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनसे हत्या में प्रयुक्त रस्सी और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।– कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     शादी के लिए तैयार नहीं हो रही थी बी कॉम की छात्रा, पहले गोली मारकर की हत्या, फिर खेत में जलाया शव     |     आपसी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की गई हत्या     |     घर में किसी और मर्द के साथ मिली पत्नी तो देख कर आपा खो बैठा पति, लड़के की कर दी पीट-पीटकर हत्या, नाखून भी उखाड़े     |     प्रतापगढ़ कोर्ट ने अवैध सम्बन्ध में हत्या की दोषी मां व उसके प्रेमी को सुनाई उम्रकैद, 20-20 हजार रुपये का लगाया जुर्माना     |     भीषण सड़क हादसा; कंटेनर व ट्रेलर की बीच भिड़ंत के बाद आग के गोले में बदली गाड़ियां, जिंदा जलने से 2 लोगों की हुई मौत     |     शराबी पति से तंग आकर 4 बच्चों की मां ने फेसबुक पर ढूंढा प्यार, और उठाया ये बड़ा कदम     |     जीजा ने की साली की हत्या; घर में अकेला पाकर पहले चाकू से रेता गला, फिर शरीर पर किए ताबड़तोड़ वार     |     बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करो’, थैला उठाकर प्रियंका गांधी ने की मांग     |     बिहार में नए साल के जश्न के लिए यूपी से शराब माफिया ट्रकों में मांगा रहे हैं शराब, तीन गिरफ्तार     |     विधानसभा में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी,कहा-भारत में चलेगी राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा,बाबर औरगंजेब की नहीं     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000