अपराधछत्तीसगढ़ घर में घुसकर सहायक प्राचार्य की हत्या, खून से सना मिला बिस्तर By Mahfooz Khan Last updated Dec 27, 2024 156 बिलासपुर। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, यहां मौका चौकी इलाके में सहायक प्राचार्य मनोज चंद्राकर की हत्या कर दी गई है, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सहायक प्राचार्य की हत्या 2-3 दिन पहले हुई, जब मृतक की पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे। अज्ञात शख्स ने उनके कमरे में घुसकर उनकी हत्या कर दी है, उनका बिस्तर खून से सना हुआ पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, स्थानीय लोग दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। अपराध 156 Share