अमेठी में साथ रहने का दबाव बनाने पर सिपाही ने की थी महिला व्यवसायी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित महिला व्यवसायी दिव्या अग्रहरि की हत्या मामले में पति के आरोप आखिरकार सही साबित हुए। इसी के साथ 36 घंटे तक पति आलोक अग्रहरि को हिरासत में लेकर मामले को दबाने की कोशिश भी फ्लाॅप हो गई। रविवार को हंगामे के बीच पुलिस ने किसी तरह देर रात हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के विपरीत परिजनों पर दबाव बना कर सुल्तानपुर के गोमती नदी घाट पर शव का अंतिम संस्कार करवाया।

अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने पति की तहरीर पर सोमवार की सुबह औरैया जिले के फफूद थाना क्षेत्र के कनौति गांव निवासी व वर्तमान में डायल 112 में तैनात सिपाही रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे दिन मीडिया कर्मियों को गुमराह करती रही। अंत में देर शाम पुलिस ने हाईप्रोफाइल मामले की मीडिया ब्रीफिंग करने के बजाए प्रेस नोट जारी कर महिला व्यवसायी के हत्या मामले का खुलासा करने का दावा किया।

पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी सिपाही की पहचान होने के बाद ककवा मार्ग के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। सिपाही ने पूछताछ में बताया कि सितंबर माह में डायल 112 पर तैनाती के दौरान मृतका और उसके पति के बीच झगड़े की सूचना पर उसके घर गया था। तभी से वह मृतका के संपर्क था। कुछ दिनों से दिव्या अग्रहरि और उसके बीच व्यक्तिगत बातों को लेकर बहस होने लगी। मृतका साथ रहने का दबाव बनाने लगी।

28 दिसंबर को सिपाही उसके घर पहुंचा और निजी बातों को लेकर कहासुनी के दौरान मृतका के दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को दरवाजे की कुंडी से लटका दिया। इसके बाद मृतका का मोबाइल ले जाकर तोड़कर फेंक दिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सिपाही का चालान कोर्ट भेजा है।

किरायेदार से भी पुलिस ने की दो दिन तक पूछताछ…

शनिवार को दिव्या की मौत के बाद उसके मकान में रहने वाले एक किरायेदार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, साथ ही चार अन्य लोग भी हिरासत में लिए गए थे। सूत्रों के अनुसार किरायेदार ने लाइट ऑन करने के लिए तीन बार दिव्या को फोन किया था, पर फोन नहीं उठा था। किरायेदार के परिजन दो दिन थाने के सामने ही बैठे थे।

मृतका ने सिपाही से थोक व्यवसायी को भेजवाए थे रुपये…

मृतका दिव्या कपड़ा का व्यवसाय करती थी। सूत्रों के अनुसार शहर के एक थोक व्यवसायी के खाते में दिव्या ने 11 नवंबर को रवि कुमार के खाते से 4600 रुपया भेजवाया था। घटना के बाद थोक व्यापारी ने भेजे गए पैसे का स्क्रीन शॉट मृतक के परिजनों को देने के साथ ही सार्वजनिक कर दिया। परिजनों का कहना था कि अक्सर पैसे के लेनदेन के लिए वह आता-जाता रहता था। वहीं चर्चा है कि पांच लाख रुपये की मांग सिपाही से मृतका ने की थी, इसी कारण सिपाही ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

अलसुबह पुलिस ने दोबारा की कमरे की जांच…

रविवार अलसुबह पुलिस परिजनों को लेकर मृतका के घर पहुंची। जिस कमरे में दिव्या का शव मिला, उसी कमरे की पुलिस ने दोबारा जांच शुरू कर दी। मृतका के भाई और पति से गले में कसे हुए दुपट्टे की जानकारी लेते हुए कमरे की दोबारा वीडियोग्राफी भी की, उसके बाद पुलिस वापस चली गई।

सीएचसी पर दो बार मेडिकल होने की आई सूचना…

आरोपी सिपाही के मेडिकल के लिए दो बार अमेठी सीएचसी को विशेष तौर पर जानकारी दी गई, जिससे अस्पताल में सब तैयारियां पूरी कर ली गईं, लेकिन मीडिया के लोग भी सिपाही से बात करने के लिए अस्पताल में मौजूद थे। जिस कारण अमेठी सीएचसी में सिपाही को मेडिकल के लिए नहीं लाया गया।

मृतक के परिजनों से मिले जिला पंचायत अध्यक्ष…

घटना के बाद मृतक के घर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि पहुंचे और पुलिस के उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराकर घटना में आरोपित पर कड़ी करवाई करने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा पीड़ित परिवार बहुत सीधा है।

पति बोला किससे करते शिकायत…

मृतका के पति आलोक ने बताया कि तीन महीने पहले पत्नी से मामूली कहासुनी हुई थी, जिस पर सिपाही मौके पर आए थे। आरोपी सिपाही ने पत्नी का पक्ष लेकर काफी कुछ कहा, उसके बाद वह अक्सर घर आने लगा। आखिर पुलिस की शिकायत किससे करते।

कैमरे से बचने के लिए पीछे से आता था सिपाही…

चर्चा है कि दिव्या के घर के सामने अधिवक्ता के घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा था, यह बात सिपाही को पता थी। यही कारण था सिपाही कैमरे से बचने के लिए घर के बगल पीछे से आता था। एएसपी अमेठी हरेंद्र कुमार ने बताया कि विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज व मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल की मदद से मामले का अनावरण किया गया है। मामले में आरोपी सिपाही रवि कुमार को गिरफ्तार करने के बाद उसका चालान कोर्ट भेजा गया है। मामले में निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से जांच करने के बाद कार्रवाई की गई है। सिपाही ने हत्या करने की बात स्वीकार की है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     धुंध की वजह से हादसे का शिकार हुई कार, देखने को जुटी भीड़ को ट्रक ने रौंदा, 4 लोगों की हुई मौत     |     तेज गाना बजाने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो भाई पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर; अवैध निर्माणों पर सख्त हुआ जीडीए, पांच अवैध कालोनियां को तोड़ीं     |     दर्दनाक सड़क हादसा; दो बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन लोगों की हुई माैत, दो की हालत गंभीर     |     सस्पेंड एसओ की करतूत; हत्या की धाराओं में हेरफेर, रंजिश में हत्या को बताया हादसा     |     कैब चालक ने पत्नी की हत्या कर बेड के अंदर छुपाया शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा     |     पानी के गलत बिल भरने की जरूरत नही कर देंगे हम माफ, चुनाव से पहले केजरीवाल का वादा     |     प्रेम संबंध में बाधा बनने पर पत्नी ने प्रेमी और उसके साथी से करवाई पति की हत्या     |     पत्रकार मुकेश चंद्राकर के मर्डर को लेकर बड़ा खुलासा, चचेरे भाई ने ही रची थी हत्या की साजिश     |     नाबालिग पौत्र ने दादा-दादी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारा चाकू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000