आग लगने के बाद जला हुआ सामान उत्तरप्रदेशगाजियाबाद इंदिरापुरम में बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर लगी भीषण आग, पूरा सामान जलकर हुआ ख़ाक By Mahfooz Khan On Jan 3, 2025 67 गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की आदित्य महिला सिटी सोसाइटी में एक बिल्डिंग में छठे फ्लोर पर फ्लैट में शुक्रवार तड़के चार बजे आग लग गई। बताया गया कि आग लगने के दौरान फ्लैट में छह लोग थे। देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई। हालांकि, सभी लोग शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे और सुरक्षित निकल आए। उधर, शोर सुनकर आसपास के लोग भी बाहर आए। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों को सूचना दी गई। वैशाली फायर स्टेशन से मुख्य अग्निशमन समाज अधिकारी राहुल पाल चार गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने हौज पाइप बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार, आग लगने से फ्लैट का सारा सामान जल चुका है। आग को आसपास के फ्लैट में पहुंचने से पहले काबू कर लिया गया। बताया गया कि पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। फ्लैट में आग लगने के दौरान 6 लोग थे। जो सुरक्षित बाहर आ गए थे। दुर्घटना 67 Share