मृतक दरोगा अमित यादव की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशआगरा थाने में तैनाती के नौ महीने बाद 35 वर्षीय दरोगा अमित यादव की हार्ट अटैक से हुई मौत, पुलिस लाइन में दी अंतिम विदाई By Mahfooz Khan Last updated Jan 7, 2025 309 आगरा के थाना एत्माद्दाैला की रामबाग चाैकी पर तैनात दरोगा अमित यादव (35) की सोमवार सुबह हृदयाघात से मौत हो गई। रविवार को उनसे मिलने बहन और बहनोई आए थे। उन्होंने होटल में कमरा लिया था। दोपहर में पुलिस लाइन में सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। वह दो बहनों में इकलाैते भाई थे। बागपत के रहने वाले थे अमित यादव… अमित यादव मूलरूप से बागपत के बिनाैली थाना क्षेत्र स्थित गांव बुरसैनी निवासी थे। वर्तमान में परिवार गाजियाबाद के प्रताप विहार, विजय नगर में रहता है। पिता राम निवास भी दरोगा थे। 1 दिसंबर साल-2015 को डयूटी के दाैरान उनकी मृत्यु हो गई थी। मृतक आश्रित कोटे में अमित भर्ती हुए थे। मार्च 2024 में थाना एत्माद्दाैला में तैनाती मिली थी। रविवार को ग्रेटर नोएडा में रहने वाली उनकी बड़ी बहन रश्मि, बहनोई अमित कुमार मिलने आए थे। सरकारी मिला था आवास… अमित सरकारी आवास में रहते हैं। मगर, बहन-बहनोई के आने से होटल में कमरा लिया था। रात में ड्यूटी के बाद वह अलग कमरे में सो रहे थे। सोमवार सुबह 7 बजे होटलकर्मी को बेड पर अचेत मिले। देहली गेट स्थित अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोपहर में 3 बजे पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में शहीद स्थल पर सलामी दी गई। पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि… डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार, एसीपी हेमंत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। परिजन पार्थिव शरीर गांव ले गए। समाचार 309 Share