मृतक जवान की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशलखनऊ ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवान ने खुद की गोली मारकर की आत्महत्या By Mahfooz Khan On Jan 9, 2025 144 लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सीआरपीएफ बटालियन में एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान बिहार राज्य का रहने वाला है। प्राथमिक सूचना के अनुसार, आशियाना थाना के सीआरपीएफ बटालियन में 36 वर्षीय सीआरपीएफ जवान उपेंद्र कुमार ने इंसास राइफल से खुद को गोली मारी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, वह बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था। पुलिस ने जारी किया ये बयान… पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि 93वीं बटालियन सीआरपीएफ में संतरी ड्यूटी पर तैनात एक जवान उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र पारसनाथ निवासी- लखपुरवा रसूलपुर जनपद छपरा, बिहार ने अपने सर्विस राइफल से खुद को को गोली मार ली, जिसे तुरंत सीआरपीएफ द्वारा इलाज के लिए लोक बन्धु हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज के दौरान उपेन्द्र कुमार की मृत्यु हो गयी। सूचना मिलते ही तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त, कैन्ट व थाना प्रभारी आशियाना द्वारा मय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। फोरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना चौक पुलिस द्वारा शव का पंचायतानामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। अपराध 144 Share