सुपारी किसी और की, हत्या किसी और की; कब्र से लाश निकाल दोबारा हुआ पोस्टमार्टम
राजधानी लखनऊ में भीखमपुर निवासी ई रिक्शा चालक रिजवान की हत्या के मामले में बृहस्पितवार को दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि, यह चोट गोली गलने से आई या किसी और वजह से, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। देर शाम परिजनों ने पेपर मिल कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में शव को दफन कर दिया।
वीडियोग्राफी के दौरान चार डॉक्टरों के पैनल ने डेढ़ घंटे में पोस्टमार्टम किया। इस दौरान फोरेंसिक के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। परिजन बृहस्पतिवार को पूरे दिन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इंतजार करते रहे। देर शाम को उन्हें शव सौंपा गया।
गोली लगने की पुष्टि भी नहीं हुई थी
इससे पहले किए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण अत्यधिक रक्तश्राव और कोमा बताया गया था। यही नहीं, गोली लगने की पुष्टि भी नहीं हुई थी। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता आफताब अहमद ने प्रेमिका के पिता की हत्या की सुपारी शूटर मो. यासिर और कृष्णकांत उर्फ साजन को दी थी।
शव कब्र खोदकर निकाला गया था
यासिर और साजन ने 30 दिसंबर की रात आफताब की प्रेमिका के पिता इरफान की जगह रिजवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात का खुलासा कर तीनों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने गोली मारने की बात बताई थी, जिसके बाद परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की थी। बुधवार को शव कब्र खोदकर निकाला गया था।