मृतक युवक की (फाइल फोटो) दिल्ली सड़क दुर्घटना में हुई टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की मौत, 23 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस By Mahfooz Khan Last updated Jan 17, 2025 247 टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाने वाले टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह 23 वर्ष के थे। अभिनेता के एक दोस्त ने जानकारी दी कि अमन शूटिंग से लौटकर घर जा रहे थे। मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त अभिनेता बाइक पर थे। अमन के दोस्त अभिनेष मिश्रा के मुताबिक, एक्टर को कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां हादसे के आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई। अमन जयसवाल को टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में उनके काम के लिए जाना जाता था। समाचार 247 Share