उत्तरप्रदेशअपराधफिरोजाबाद महिला कथा वाचक संग ढोल वादक ने किया रेप, जान से मारने की दी धमकी By Pratibha Rajdar Last updated Jan 18, 2025 320 फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना जसराना में एक महिला कथा वाचक ने एक ढोल वादक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट शनिवार को लिखकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद के थाना जसराना मे जनपद फर्रुखाबाद निवासी पीड़ित महिला कथावाचक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि दिसंबर महीने में जसराना के गांव सिरोला पाढम मे कथा का प्रोग्राम करने आई थी, वहां उसकी मुलाकात ढोलक वादक सुनील यादव से हुई। सुनील ने उसे बताया कि वह अविवाहित है। वह उसे अपने माता-पिता से मिलवाने का बहाना कर अपने घर पर ले गया। घर पर कोई नहीं था उसने उसे शादी का भरोसा दिलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब महिला कथा वाचक द्वारा सुनील से शादी करने की बात कही गई तो उसने इंकार कर दिया और उसे ब्लैकमेल कर बदनाम करने और भाई को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर आरोपी की तलाश शुरू दी है। समाचार 320 Share