तीन साल की बच्ची को प्लेटफॉर्म पर बैठा रेलवे ट्रैक पार कर रही मां, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपनी 3 साल की बेटी को प्लेटफॉर्म पर बैठाकर दूसरी तरफ जा रही थी। इस बीच वह विभूति एक्सप्रेस के चपेट में आ गई। जीआरपी के अनुसार मृतक युवती स्टेशन पर घूमकर भीख मांगती थी। शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए मॉर्चरी हाउस गाजीपुर भेज दिया गया है। बरामद मृतक की 3 साल की बच्ची को डीडीयू स्थित चाइल्ड केंद्र के हवाले कर दिया गया है।
दिलदारनगर स्टेशन पर डाउन लाइन में में ट्रेन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय अज्ञात युवती की मौत हो गई। जबकि उसके साथ एक तीन वर्षीय एक बच्ची छूट गई। इस सम्बन्ध में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक मुन्ना लाल ने बताया कि मृतक युवती स्टेशन पर घूम कर भीख मांगती रही है। शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए मर्चरी हाउस गाजीपुर भेज दिया गया है।बरामद मृतक की तीन वर्षीय बच्ची को डीडीयू स्थित चाइल्ड केंद्र के हवाले कर दिया गया है।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।महिला की मौत से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जीआरपी ने स्टेशन परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला,जिससे महिला की तस्वीर सामने आई है।इस तस्वीर के आधार पर जीआरपी उसके परिजन की तलाश कर रही है।काफी प्रयास के बाद भी महिला के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई।महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए महिला के शिनाख्त होने तक उसकी मासूम बेटी को डीडीयू स्थित चाइल्ड केंद्र को भेज दिया है। महिला अपनी बेटी को प्लेटफार्म पर बैठाकर किसी काम से प्लेटफार्म की दूसरी ओर जा रही थी, तभी विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। उसे संभलने का मौका भी नहीं मिला। ट्रेन के चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।