लिवइन पार्टनर की हत्या करने के बाद होटल में किया था आराम, दो बार चढ़ाई थी कार, गैराज में कराया था डेंट-पेंट
लखनऊ। वृंदावन कालोनी में लिवइन पार्टनर गीता शर्मा की रौंदकर हत्या करने के बाद अधिवक्ता गिरिजा शंकर ने सफारी गाड़ी को डेंटपेंट करने के लिए दिया था। इसके बाद होटल में जाकर आराम किया था। आरोपी को लगता था कि वह बच जाएगा, लेकिन उसकी साजिश सामने आ गयी थी। रविवार को पीजीआई पुलिस ने आरोपी गिरिजा शंकर को जेल भेज दिया गया है।
एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपी गिरिजा शंकर अकबरपुर कछवाहा का रहने वाला है। आरोपी ने कबूला कि गुरुवार को वह काफी देर तक गाड़ी में गीता को घुमाता रहा। फिर देर रात डिफेस एक्सपो ग्राउंड के पास ले जाकर गाड़ी से नीचे उतार दिया। जब तक गीता कुछ समझ पाती तब तक उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। मौत की पुष्टि के लिए उसपर दोबारा गाड़ी चढ़ा दी। गीता को सड़क पर तड़प-तड़पकर मरता देखने के बाद गिरिजा शंकर वहां से रायबरेली चला गया था।
आरोपी ने बताया कि गीता उसपर शादी का दबाव बनाती थी, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। रुपयों की भी मांग करती थी। इसके साथ ही उस पर अवैध संबंधों का शक भी था। वहीं, एडीसीपी ने बताया कि गिरिजा ने सफारी को गैराज में सही कराया और फिर गीता के भाई लालचंद को स्कार्पियो से लखनऊ भेजा था।
भाई लालचंद ने बताया कि गीता गिरिजा के साथ रहना चाहती थी। 15 वर्ष की उम्र से वह गिरिजा से प्यार करती थी। इसी के चलते गिरिजा ने पत्नी को भी छोड़ दिया था। वह हमेशा यही कहती थी कि वह गिरिजा के लिए कुछ भी कर सकती है। हालांकि वह जब भी आती थी तो मां को कुछ रुपये देकर जाती थी।