फैक्टरी में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, दो कर्मचारियों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
यूपी के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद स्थित बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्टरी में गैस लीक होने के कारण दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना पाकर मृतक दोनों कर्मचारियों के परिजन और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्टरी में बॉयलर का ट्रायल चल रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर से अधिक मात्रा में गैस का रिसाव हुआ, जिससे तीन कर्मचारी बेहोश हो गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। मौजूद कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले गए।
पहले लोग उन्हें एक नीजी अस्पताल में लेकर गए थे। वहां पर प्राथमिक उपचार और जांच के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बसाईच निवासी सत्येंद्र (21) और संभल निवासी अंशुल चौहान की मौत हो गई, जबकि गिरीश की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों ने दिया धरना, कार्रवाई की मांग…
घटना की सूचना मिलते ही सत्येंद्र के परिजन और स्थानीय लोग फैक्टरी गेट पर पहुंच गए। उन लोगों ने मृत कर्मचारियों शव को फैक्टरी पर लाने और दोषी प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गेट पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सीओ पूर्णिमा सिंह और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। काफी समझान और दोषी लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए। इस बारे में सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक टीमें हादसे की जांच कर रही हैं। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल माहाैल शांत है।