
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने किया ध्वजारोहण

प्रतापगढ़। जनपद में जगह-जगह 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जहां पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए तो वहीं जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी ने ध्वजारोहण कर अभिवादन स्वीकार किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान भी हुआ।
इस मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने संविधान में उल्लेखित अधिकारों के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया तथा मौजूद कर्मचारियों को संविधान में मौजूद संकल्पों की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पौधारोपण भी किया। 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर अभिवादन किया साथ ही समस्त जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।