घर में पत्थर लगाने के नाम पर तीन लाख की ठगी, ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
यह है पूरा मामला…
बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत…
सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। स्वजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए बिना मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। क्षेत्र के गांव कुम्हारपुरा में 65 वर्षीय फूलसिंह का परिवार रहता है।
शनिवार की तड़के फूल सिंह गांव के निकट गजरौला-चांदपुर बायपास मार्ग पर सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान गजरौला की दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिस कारण वह सड़क पर गिर पड़े। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया।
आनन फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल के पास ले गए। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना मृतक का गंगा किनारे अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार तोमर ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है।