मिल्कीपुर में तैनात रहेंगे 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट,कल होगा मतदान, प्रशासन ने की है इस तरह की तैयारी
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।बुधवार को मिल्कीपुर में मतदान होगा।आठ फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे। मिल्कीपुर के मतदान केंद्रों की वीडियो ग्राफी भी की जाएगी। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी।
बता दें कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में मुकाबला है। सपा ने मिल्कीपुर से पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।भाजपा ने चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने सपा को अपना समर्थन दिया है।
25 मतदान स्थलों की होगी वीडियोग्राफी
मिल्कीपुर में सोमवार शाम से उपचुनाव के प्रचार शोर थम गया।उपचुनाव को लेकर 210 मतदान स्थलों की वेब कास्टिंग होगी। 25 मतदान स्थलों की वीडियोग्राफी होगी।
71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे तैनात
9 टीमें उड़न दस्ता की लगाई गई हैं,9 टीम स्टेटिक निगरानी की हैं,6 टीम वीडियो निगरानी की हैं,2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगेऔर 4 जोनल मजिस्ट्रेट भी रहेंगे। इसके अलावा 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे।सिविल पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सभी मतदान केंद्रों में सुचारु रूप से मददान संपन्न कराए जाएंगे।मिल्कीपुर विधानसभा में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं। ये सभी मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।