पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़; जवाबी फायरिंग में दो के पैर में लगी गोली, 5 गिरफ्तार
इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को टार्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया। पुलिस इशारा देख तेजी से पीछे की तरफ बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो इन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पूछताछ में कबूला जुर्म…
एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान सैदन गली अमरोहा हाल पता दिल्ली जाफराबाद के चांद उर्फ अरशद और सम्भल थाना नाला के आहद के रूप में हुई है हैं। चांद उर्फ अरशद के दाएं पैर में गोली लगी है। घायल ने पूछताछ में बताया कि 14 जनवरी को आवास विकास के जंगलों में मिले अवशेष मेरे द्वारा ही फेंके गए थे।
बताया कि अपने अन्य साथियों संग मिल आवारा पशुओं को पकड़ ले जाते हैं काटने के बाद उनके अवशेष जंगलों में फेंक देते हैं। गौकशी की घटना अपने अन्य साथियों संग मिलकर हमने ही की थी। एसीपी ने बातया कि घायल आरोपित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस, गौकशी करने के औजार एक चाकू, एक गंडासा, एक पाइप, रस्सी तथा एक बाइक बरामद की है।